- 34ºc, Sunny
- Thu, 26th Dec, 2024
अमरोहा जनपद के ब्लॉक मंडी धनौरा मे शुक्रवार को नगर पालिका परिषद की और से क्लीन टॉयलेट कैंपेन 2024 स्वच्छ शौचालय हमारी जिम्मेदारी के अंतर्गत नगर के वार्ड प्रोत्साहन समिति द्वारा आनंद धाम आश्रम सार्वजनिक शौचालय के पास दीवार पर पेंटिंग कर जनता को स्वच्छता का संदेश दिया गया। इस दौरान बोलते हुए अधिशाषी अधिकारी अवधेश कुमार वर्मा ने बताया कि देश भर में सीटी पीटी यूरिनल और अन्य स्वच्छता संपत्तियों की साफ सफाई व अन्य रखरखाव और सौंदर्यीकरण सुनिश्चित करने के उद्देश्य से 19 नवंबर से 25 नवंबर तक स्वच्छ शौचालय हमारी जिम्मेदारी थीम के अंतर्गत एक सफाई अभियान चलाया गया। व 29 नवंबर से 5 दिसंबर तक मध्य स्वच्छ वार्ड प्रतियोगिता कराई जानी है। जिसमें निकाय स्तर पर गठित वार्ड प्रोत्साहन समिति व स्थानीय नागरिकों के सहयोग से सम्पन्न कराया जाना है। इस मौके पर अपराजिता क्लब अध्यक्ष सोनिया अग्रवाल, उमेश कुमार, आरती शर्मा, महेंद्र कुमार, सभासद राजू बादशाह, सतीश कुमार, राजेंद्र कुमार, इरशाद, राजा, पूनम रानी आदि मौजूद रहे।