- 34ºc, Sunny
- Thu, 10th Oct, 2024
अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी एक बार फिर से भारत ही नहीं बल्कि एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं. 111 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ उन्होने रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी के पीछे छोड़ दिया है. ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के मुताबिक शनिवार को दुनिया के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में बड़ा बदलाव हुआ. इसके अनुसार अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी ने नेटवर्थ के मामले में रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी को पीछे छोड़ दिया है. इसके साथ ही गौतम अडानी दुनिया 11 वें सबसे धनी व्यक्ति भी बन गए हैं. दुनिया के टॉप अरबपतियों की लिस्ट में मुकेश अंबानी 12 वें नंबर यानि गौतम अडानी से ठीक नीचे हैं. मुकेश अंबानी की नेटवर्थ 109 अरब डॉलर है.
24 घंटे में 45,000 करोड़ रुपये से ज्यादा बढ़ गई संपत्ति
महज 24 घंटे में मुकेश अंबानी एक पायदान नीचे खिसक गए और गौतम अडानी एक पायदान ऊपर चढ़ गए. महज 24 घंटे में अडानी का नेटवर्थ 45,000 करोड़ रुपये से ज्यादा बढ़ गए. दरअसल शुक्रवार को अडानी समूह की लिस्टेड कंपनियों के शेयरों में 14 फीसदी तक की बढ़ोतरी दर्ज देखने को मिली थी और उनकी सभी 10 कंपनियों को काफी मुनाफा हुआ. इससे ग्रुप के नेटवर्थ में अच्छी खासी बढ़ोतरी हुई.
बड़े झटकों से उबरने में कामयाब रहा अडानी ग्रुप
गौतम अडानी और उनके कारोबारी ग्रुप के लिए पिछला साल यानि 2023 काफी मुश्किलों भरा रहा. पिछले साल 24 जनवरी 2023 को अमेरिकी शॉर्ट सेलर फर्म हिंडनबर्ग ने अडानी ग्रुप को लेकर अपनी रिसर्च रिपोर्ट पब्लिश की थी जिसमें अडानी ग्रुप पर धोखाधड़ी के गंभीर आरोप लगाए गए थे. इसका सीधा असर ग्रुप के शेयरों पर पड़ा जो औंधे मुंह गिर पड़ी. इसका नतीजा यह हुआ कि गौतम अडानी दुनिया के टॉप 10 अरबपतियों की सूचि से बाहर हो गए और 30 वें नंबर पर जा पहुंचे. परन्तु उन्होने अपनी कंपनी को संभाला और अब एक बार फिर से एशिया के सबसे अमीर आदमी बन गए हैं. जनवरी 2024 से अब तक अडानी ग्रुप ने 26.8 अरब डॉलर और मुकेश अंबानी की रिलायंस ग्रुप ने 12.7 अरब डॉलर की कमाई की है.