- 34ºc, Sunny
- Wed, 09th Oct, 2024
Ram Mandir: अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. इसी दिन भगवान राम की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी. लेकिन इससे पहले भगवान राम के नाम पर एक फर्जीवाड़े का मामला सुनने को मिला है. जिसमें ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon पर भगवान राम के नाम से प्रसाद बेचने का आरोप लगा है. वहीं इस मामले को लेकर सीसीपीए ने अमेजॉन को नोटिस जारी कर दिया. जिसमें सामने आया कि ई- कॉमर्स प्लेटफार्म Amazon पर श्री राम मंदिर अयोध्या प्रसाद के नाम से फर्जी मिठाई बेची जा रही है.
अमेजन के खिलाफ होगी कार्रवाई
हालांकि अब इस मामले को लेकर रोहित कुमार सिंह की अध्यक्षता में, सीसीपीए ने ‘WWW.Amazon.in’ पर मिठाइयों की बिक्री के संबंध में Amazon सेलर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ कार्रवाई चल रही है.
Amazon ने किया श्री राम मंदिर अयोध्या का प्रसाद होने का दावा
वहीं ये कार्रवाई कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के आधार पर की गई है. जिसके आरोप लगाया गया कि अमेजन ‘श्री राम मंदिर अयोध्या प्रसाद’ के नाम पर मिठाइयों की बिक्री से जुड़ी व्यापार गतिविधियों में शामिल है. सीसीपीए (Central Consumer Protection Authority) ने साफ करते हुए बताया कि विभिन्न मिठाइयों को ई-कॉमर्स मंच अमेजन पर ‘श्री राम मंदिर अयोध्या प्रसाद’ के नाम बिक्री करने का दावा किया गया है
लोगों को गुमराह कर खूब बेचा रघुपति घी लड्डू, खोया खोबी लड्डू, देसी गाय का दूध और पेड़े
दरअसल अमेज़ॅन के प्लेटफ़ॉर्म पर 'श्री राम मंदिर अयोध्या प्रसाद, के नाम पर रघुपति घी लड्डू, अयोध्या राम मंदिर प्रसाद, खोया खोबी लड्डू, देसी गाय का दूध, पेड़ा' जैसी मिठाई को बेचा जा रहा है. वहीं अब सीसीपीए ने नोटिस जारी करते हुए इसका जवाब देने के लिए Amazon को सात दिन का वक्त दिया है. अगर दिए गए समय से पहले Amazon ने इसका जवाब नहीं दिया तो अधिनियम, 2019 के प्रावधानों के तहत कंपनी के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.
भगवान राम को लगाया जाएगा इस पकवान से भोग
अब भगवान राम को भोग लगाने के लिए लखनऊ के एक प्रसिद्ध होटल ने 56 भोग का पकवान अयोध्या पहुंचाया है. खबर तो ये भी है कि इसी से भगवान राम को भोग लगाया जाएगा. इस लेकर राम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत आचार्य सतेंद्र दास ने जानकारी देते हुए बताया कि इस 56 भोग वाले पकवान से ही प्राण प्रतिष्ठा के बाद ही भगवान राम को भोग लगाया जाएगा.
TNP न्यूज़ से अमजद खान की रिपोर्ट.