- 34ºc, Sunny
- Sun, 22nd Dec, 2024
*चलते टेंपो में लगी आग, आग लगने से मचा हड़कंप*
- *मार्ग पर दोनों तरफ लगी दो किलोमीटर लंबी वाहनों की लाइन*
- *फायर ब्रिगेड ने पाया आग पर काबू*
बुलंदशहर में मंगलवार को चलते टेंपो में अचानक आग लग गई। आग लगने से मार्ग पर अफरा तफरी मच गई। मार्ग पर दोनों तरफ 2 किलोमीटर लंबी वाहनों की लाइन लग गई। सुचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पहुंच गई। फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। बुलंदशहर से खुर्जा को जोड़ने वाली मामन रोड पर सीएनजी से संचालित टेंपो में अचानक आग लग गई।
*फायर ब्रिगेड ने बुझाई आग*
फायर ब्रिगेड ने आग बुझाई। जिसके घंटो बाद मार्ग पर आवागमन शुरू हो सका। भीषण जाम के बाद लोगों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ा था। गंर्तव्य तक जाने के लिए लोगों को कठिनाई का सामना करना पड़ा।
*समय रहते पहुंची फायर ब्रिगेड*
समय रहते फायर ब्रिगेड की टीम पहुंच गई थी जिसके चलते बड़ा हादसा होते-होते टल गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने मार्ग से गुजर रहे वाहन चालकों को रोक दिया। टेंपो में अचानक लगी आग के बाद मार्ग से गुजरने वाले राहगीरों में खलबली मच गई थी।