- 34ºc, Sunny
- Thu, 10th Oct, 2024
दिल्ली के सरिता बिहार इलाके में ताज एक्सप्रेस की चार बोगियों में आग लग गई. थोड़ी ही देर आग की बड़ी-बड़ी लपटें उठनी शुरू हो गई और बोगियां धू-धू कर जलने लगी. राहत की बात यह रही कि सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. अबतक किसी यात्री या स्टाफ को चोट पहुंचने या किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है.
घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की छह गाड़ियां मौके पर पहुंच गई और आग बुझाने में लग गई. बताया जाता है कि करीब 4 बजकर 41 मिनट पर ट्रेन में आग लगने की सूचना मिली. इसके बाद तुरंत ट्रेन को रोक दिया गया. साथ ही तत्परता दिखाते हुए रेलवे के कर्मचारियों ने ट्रेन की जलती बोगियों को अलग कर दिया जिससे दूसरी बोगियां आग की चपेट में आने से बच गई. सूचना मिलते ही अधिकारी भी जल्द ही घटनास्थल पर पहुंच गए और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी. आग लगने की घटना तुगलकाबाद और ओखला के बीच घटी. आग लगने की वजह का अभी पता नहीं चला है.