Breaking news
जर्मनी बाजार हादसे में अब तक 5 की मौत, 200 से ज्यादा जख्मी | डल्लेवाल को अस्पताल में शिफ्ट करने पर किसानों की सरकार को चेतावनी, कहा- खून खराबा होगा | कुवैत: रामायण-महाभारत को अरबी भाषा में ट्रांसलेट करने वाले शख्स से मिले पीएम मोदी | LG द्वारा ED को केस चलाने की मंजूरी के बाद जांच आगे बढ़ेगी और पर्दाफाश होगा- BJP नेता प्रवेश वर्मा | रूसी शहर में 3 नहीं 8 ड्रोन अटैक हुए, कजान के गवर्नर ने बताया | प्रधानमंत्री मोदी दो दिन के दौरे पर कुवैत पहुंचे | महाराष्ट्र: डोंबिवली में अवैध रूप से रह रहे 6 बांग्लादेशी गिरफ्तार | जयपुर: यूथ कांग्रेस का प्रदर्शन, अमित शाह के बयान का कर रहे विरोध, पुलिस ने किया लाठीचार्ज | दिल्ली चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल का बड़ा ऐलान- छात्रों को दी जाएगी आंबेडकर स्कॉलरशिप | महाकुंभ को भव्य तरीके से मनाने की तैयारी, यूपी रोडवेज बसों में रामधुन बजाने का आदेश | रूस: कजान में 3 हाई राइज बिल्डिंग पर UAV अटैक, भारी नुकसान | शराब घोटाला: ED को LG से मिली अरविंद केजरीवाल के खिलाफ केस चलाने की मंजूरी | दिल्ली: AAP नेता और पूर्व विधायक सुखबीर सिंह ने थामा BJP का दामन | पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में सुरक्षा चौकी पर बड़ा अटैक, 16 सैनिकों की मौत |
'जिस हद तक गिर सकता है गिर जा, भगवान सब देख रहा है....सच्चाई दुनिया के सामने आएगी '

'जिस हद तक गिर सकता है गिर जा, भगवान सब देख रहा है....सच्चाई दुनिया के सामने आएगी '

18 Sep 2024


आम आदमी पार्टी की सासंद स्वाति मालीवाल के साथ दिल्ली के मुख्यमंत्री आवास में कथित बदसलूकी और मारपीट के आरोप को लेकर नए-नए तथ्य सामने आ रहे हैं. मामले ने पूरी तरह से तूल पकड़ लिया है.स्वाति मालीवाल ने सच को सामने लाने के लिए मुख्यमंत्री आवास परिसर में लगे सीसीटीवी फुटेज के जांच की मांग की है. शुक्रवार को स्वाति ने दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट में धारा 164 के तहत अपना बयान दर्ज कराया. 

मामले में सामने आया नया वीडियो

इससे पहले पुलिस को दिए अपने बयान में स्वाति ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पीएस बिभव कुमार पर बदसलूकी और मारपीट जैसे बेहद गंभीर आरोप लगाए हैं. इस मामले में एक वीडियो सामने आया है, जिसमें दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल के घर के ड्राइंग रूम में स्वाति मालीवाल सोफे पर बैठी हुई नजर आ रही हैं. इस दौरान सिक्योरिटी के लोग उनसे बाहर चलने को कह रहे हैं. उस वीडियो में स्वाति मालीवाल कहती हुई नजर आ रही हैं कि मैं 112 पर कॉल करूंगी और आप मुझे टच नहीं करेंगे. मैं आपकी भी नौकरी खाऊंगी.

स्वाति ने की सीसीटीवी फुटेज के जांच की मांग

स्वाति मालीवाल ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, " हर बार की तरह इस बार भी इस राजनीतिक हिटमैन ने ख़ुद को बचाने की कोशिशें शुरू कर दी हैं. अपने लोगों से ट्वीट्स करवाके, आधि बिना संदर्भ की वीडियो चलाके इसे लगता है ये इस अपराध को अंजाम देके ख़ुद को बचा लेगा. कोई किसी को पीटते हुए वीडियो बनाता है भला? घर के अंदर की और कमरे की CCTV फ़ुटेज की जाँच होते ही सत्य सबके सामने होगा. जिस हद तक गिर सकता है गिर जा, भगवान सब देख रहा है। एक ना एक दिन सब की सच्चाई दुनिया के सामने आएगी."

इस मामले में दर्ज एफआईआर में स्वाति ने कहा कि जब बिभव कुमार उन्हें पीट रहे थे तब उन्होनें कहा कि "मेरी तबीयत ठीक नहीं है, कृपया मुझे जाने दें, मैं बहुत दर्द में हूं. उसके बावजूद वो बार-बार पूरी ताकत से मुझ पर हमला करता रहा. मैनें कई बार कोशिश की कि किसी तरह से भाग कर बाहर निकल जाऊं लेकिन मैं नही निकल पा रही थी. हमले के दौरान मेरा चश्मा नीचे गिर गया. इस हमले से मैं भयानक सदमे की स्थिति में थी. मुझे गहरा सदमा लगा और मैंने 112 नंबर पर फोन किया और घटना की सूचना दी. बिभव ने मुझे धमकी देते हुए कहा- कर ले जो तुझे जो करना है, तू हमारा कुछ नहीं कर पाएगी. ऐसी जगह गाड़ देंगे किसी को भी पता नहीं चलेगा. फिर जब उसे एहसास हुआ कि मैं 112 नंबर पर हूं, तो वह कमरे से बाहर चला गया."


गुरुवार को दिल्ली पुलिस ने बिभव के खिलाफ दर्ज की थी FIR

कोर्ट में अपने बयान दर्ज कराने से एक दिन पहले यानि गुरुवार को दिल्ली पुलिस ने स्वाति की शिकायत पर बिभव के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। स्वाति ने अपनी FIR में कहा है, "मैं दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से मिलने उनके कैंप ऑफिस गई थी. उस दौरान में सीएम के पीएस बिभव कुमार को फोन किया कि वो उनकी मुलाकात सीएम से करवा दें. लेकिन उस वक्त बिभव से फोन पर संपर्क नही हो सका. तब उनके मोबाइल पर व्हाट्सएप किया लेकिन वहां से भी कोई जवाब नही मिला. तब सीएम की सुरक्षा और निगरानी में लगे लोगों को बताकर उनके घर के अंदर गई और ड्राइंग रूम में जाकर सोफ़े पर बैठ गई और सीएम के आने का इंतज़ार करने लगी. तभी कुछ देर बाद सीएम के पीएस बिभव कुमार आए और जोर-जोर से चिल्लाने लगे. स्वाति के अनुसार बिभव ने उस वक्त कई गंदे शब्दों का भी प्रयोग किया. जब उन्हें ऐसा करने से रोका तो उन्हें एक के बाद एक लगातार थप्पड़ मारने लगे. और वो चिल्लाती रही। बिभव ने स्वाति की शर्ट को ऊपर की तरफ खींचा. तो उनकी शर्ट के बटन खुल गए और वो नीचे गिर गई। उसके बावजूद बिभव कुमार नहीं रूके वो अपने पैरों से छाती, पेट और शरीर के निचले हिस्से पर लात से मारते रहे. "

चुनावी मौसम में भाजपा भी बना रही मुद्दा

एफआईआर दर्ज होने के बाद से बिभव कुमार की मुश्किलें काफी बढ़ती दिख रही है.  पुलिस बिभव कुमार की तलाश कर रही है. कई टीमों को इस काम में लगाया गया है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के लिए भी पर्शानी खड़ी हो सकती है खासकर तब जबकि 25 मई को राजधानी दिल्ली में लोकसभा के चुनाव होने है. यही वजह है कि इस मुद्दे को भाजपा ने लपकने में देर नहीं की और पूरी ताकत से अरविंद केजरीवाल को घेरने में जुटी है.     

Follow Us

menu icon home Home menu icon Video Video menu icon Live Live menu icon Category Category
X
X
X
X