- 34ºc, Sunny
- Sat, 12th Oct, 2024
आम आदमी पार्टी की सासंद स्वाति मालीवाल के साथ दिल्ली के मुख्यमंत्री आवास में कथित बदसलूकी और मारपीट के आरोप को लेकर नए-नए तथ्य सामने आ रहे हैं. मामले ने पूरी तरह से तूल पकड़ लिया है.स्वाति मालीवाल ने सच को सामने लाने के लिए मुख्यमंत्री आवास परिसर में लगे सीसीटीवी फुटेज के जांच की मांग की है. शुक्रवार को स्वाति ने दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट में धारा 164 के तहत अपना बयान दर्ज कराया.
मामले में सामने आया नया वीडियो
इससे पहले पुलिस को दिए अपने बयान में स्वाति ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पीएस बिभव कुमार पर बदसलूकी और मारपीट जैसे बेहद गंभीर आरोप लगाए हैं. इस मामले में एक वीडियो सामने आया है, जिसमें दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल के घर के ड्राइंग रूम में स्वाति मालीवाल सोफे पर बैठी हुई नजर आ रही हैं. इस दौरान सिक्योरिटी के लोग उनसे बाहर चलने को कह रहे हैं. उस वीडियो में स्वाति मालीवाल कहती हुई नजर आ रही हैं कि मैं 112 पर कॉल करूंगी और आप मुझे टच नहीं करेंगे. मैं आपकी भी नौकरी खाऊंगी.
स्वाति ने की सीसीटीवी फुटेज के जांच की मांग
स्वाति मालीवाल ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, " हर बार की तरह इस बार भी इस राजनीतिक हिटमैन ने ख़ुद को बचाने की कोशिशें शुरू कर दी हैं. अपने लोगों से ट्वीट्स करवाके, आधि बिना संदर्भ की वीडियो चलाके इसे लगता है ये इस अपराध को अंजाम देके ख़ुद को बचा लेगा. कोई किसी को पीटते हुए वीडियो बनाता है भला? घर के अंदर की और कमरे की CCTV फ़ुटेज की जाँच होते ही सत्य सबके सामने होगा. जिस हद तक गिर सकता है गिर जा, भगवान सब देख रहा है। एक ना एक दिन सब की सच्चाई दुनिया के सामने आएगी."
इस मामले में दर्ज एफआईआर में स्वाति ने कहा कि जब बिभव कुमार उन्हें पीट रहे थे तब उन्होनें कहा कि "मेरी तबीयत ठीक नहीं है, कृपया मुझे जाने दें, मैं बहुत दर्द में हूं. उसके बावजूद वो बार-बार पूरी ताकत से मुझ पर हमला करता रहा. मैनें कई बार कोशिश की कि किसी तरह से भाग कर बाहर निकल जाऊं लेकिन मैं नही निकल पा रही थी. हमले के दौरान मेरा चश्मा नीचे गिर गया. इस हमले से मैं भयानक सदमे की स्थिति में थी. मुझे गहरा सदमा लगा और मैंने 112 नंबर पर फोन किया और घटना की सूचना दी. बिभव ने मुझे धमकी देते हुए कहा- कर ले जो तुझे जो करना है, तू हमारा कुछ नहीं कर पाएगी. ऐसी जगह गाड़ देंगे किसी को भी पता नहीं चलेगा. फिर जब उसे एहसास हुआ कि मैं 112 नंबर पर हूं, तो वह कमरे से बाहर चला गया."
गुरुवार को दिल्ली पुलिस ने बिभव के खिलाफ दर्ज की थी FIR
कोर्ट में अपने बयान दर्ज कराने से एक दिन पहले यानि गुरुवार को दिल्ली पुलिस ने स्वाति की शिकायत पर बिभव के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। स्वाति ने अपनी FIR में कहा है, "मैं दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से मिलने उनके कैंप ऑफिस गई थी. उस दौरान में सीएम के पीएस बिभव कुमार को फोन किया कि वो उनकी मुलाकात सीएम से करवा दें. लेकिन उस वक्त बिभव से फोन पर संपर्क नही हो सका. तब उनके मोबाइल पर व्हाट्सएप किया लेकिन वहां से भी कोई जवाब नही मिला. तब सीएम की सुरक्षा और निगरानी में लगे लोगों को बताकर उनके घर के अंदर गई और ड्राइंग रूम में जाकर सोफ़े पर बैठ गई और सीएम के आने का इंतज़ार करने लगी. तभी कुछ देर बाद सीएम के पीएस बिभव कुमार आए और जोर-जोर से चिल्लाने लगे. स्वाति के अनुसार बिभव ने उस वक्त कई गंदे शब्दों का भी प्रयोग किया. जब उन्हें ऐसा करने से रोका तो उन्हें एक के बाद एक लगातार थप्पड़ मारने लगे. और वो चिल्लाती रही। बिभव ने स्वाति की शर्ट को ऊपर की तरफ खींचा. तो उनकी शर्ट के बटन खुल गए और वो नीचे गिर गई। उसके बावजूद बिभव कुमार नहीं रूके वो अपने पैरों से छाती, पेट और शरीर के निचले हिस्से पर लात से मारते रहे. "
चुनावी मौसम में भाजपा भी बना रही मुद्दा
एफआईआर दर्ज होने के बाद से बिभव कुमार की मुश्किलें काफी बढ़ती दिख रही है. पुलिस बिभव कुमार की तलाश कर रही है. कई टीमों को इस काम में लगाया गया है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के लिए भी पर्शानी खड़ी हो सकती है खासकर तब जबकि 25 मई को राजधानी दिल्ली में लोकसभा के चुनाव होने है. यही वजह है कि इस मुद्दे को भाजपा ने लपकने में देर नहीं की और पूरी ताकत से अरविंद केजरीवाल को घेरने में जुटी है.