- 34ºc, Sunny
- Sat, 21st Dec, 2024
लोकसभा चुनाव परिणाम के अबतक के रुझानों में भले ही बीजेपी को बड़ा झटका लगा है परन्तु उसकी अगुआई वाली एनडीए को स्पष्ट बहुमत मिलता दिख रहा है. अब तक के रुझानों में एनडीए करीब 300 सीटों पर और इंडिया गठबंधन 230 सीटों पर आगे चल रहे हैं. ऐसे में नई सरकार के गठन को लेकर कवायद शुरू हो गई है. खबर है कि कल दिल्ली में एनडीए के घटक दलों की बैठक बुलाई गई है. इसमें बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, टीडीपी नेता चंद्रबाबू नायडू भी शामिल होंगे. अमित शाह भी बैठक में मौजूद रहेंगे.
बैठक में सरकार बनाने को लेकर आगे की रणनीति पर चर्चा होगी. इसके साथ ही मंत्रीमंडल के गठन को लेकर भी बैठक में चर्चा हो सकती है.
आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की घटक दलों के कई नेताओं से बातचीत हुई. जिन नेताओं ने प्रधानमंत्री से बात की उनमें नीतीश कुमार, चंद्रबाबू नायडू और चिराग पासवान शामिल हैं, बताया जाता है कि सभी नेताओं ने एक-दूसरे को जीत की बधाई दी.