Breaking news
जर्मनी बाजार हादसे में अब तक 5 की मौत, 200 से ज्यादा जख्मी | डल्लेवाल को अस्पताल में शिफ्ट करने पर किसानों की सरकार को चेतावनी, कहा- खून खराबा होगा | कुवैत: रामायण-महाभारत को अरबी भाषा में ट्रांसलेट करने वाले शख्स से मिले पीएम मोदी | LG द्वारा ED को केस चलाने की मंजूरी के बाद जांच आगे बढ़ेगी और पर्दाफाश होगा- BJP नेता प्रवेश वर्मा | रूसी शहर में 3 नहीं 8 ड्रोन अटैक हुए, कजान के गवर्नर ने बताया | प्रधानमंत्री मोदी दो दिन के दौरे पर कुवैत पहुंचे | महाराष्ट्र: डोंबिवली में अवैध रूप से रह रहे 6 बांग्लादेशी गिरफ्तार | जयपुर: यूथ कांग्रेस का प्रदर्शन, अमित शाह के बयान का कर रहे विरोध, पुलिस ने किया लाठीचार्ज | दिल्ली चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल का बड़ा ऐलान- छात्रों को दी जाएगी आंबेडकर स्कॉलरशिप | महाकुंभ को भव्य तरीके से मनाने की तैयारी, यूपी रोडवेज बसों में रामधुन बजाने का आदेश | रूस: कजान में 3 हाई राइज बिल्डिंग पर UAV अटैक, भारी नुकसान | शराब घोटाला: ED को LG से मिली अरविंद केजरीवाल के खिलाफ केस चलाने की मंजूरी | दिल्ली: AAP नेता और पूर्व विधायक सुखबीर सिंह ने थामा BJP का दामन | पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में सुरक्षा चौकी पर बड़ा अटैक, 16 सैनिकों की मौत |
डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम हत्या के एक मामले में बरी, हाईकोर्ट ने CBI कोर्ट का फैसला पलटा

डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम हत्या के एक मामले में बरी, हाईकोर्ट ने CBI कोर्ट का फैसला पलटा

18 Sep 2024

 हरियाणा के सिरसा स्थित डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम को पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है. सीबीआई कोर्ट के फैसले को पलटते हुए हाई कोर्ट ने गुरमीत राम रहीम को डेरा के पूर्व मैनेजर रणजीत सिंह हत्या के मामले में बरी कर दिया है. अदालत ने इस मामले में 4 अन्य लोगों को भी बरी कर दिया है.


रणजीत सिंह हत्या मामले में पंचकूला स्थित हरियाणा की विशेष सीबीआई कोर्ट ने अक्टूबर 2021 में राम रहीम को उम्रकैद की सजा सुनाई थी. इसके खिलाफ उन्होने हाईकोर्ट में अपील दाखिल की थी.

 

2002 में हुई थी रणजीत सिंह की हत्या

 

मामला करीब 22 साल पुराना है. सिरसा में डेरा प्रबंधक रहे रंजीत सिंह की 10 जुलाई 2002 को कुरुक्षेत्र के थानेसर पुलिस स्टेशन एरिया में हत्या कर दी गई थी. 10 नवंबर, 2003 को हाईकोर्ट ने मामले की सीबीआई जांच का आदेश दिया था. करीब 19 साल बाद सीबीआई कोर्ट ने राम रहीम को दोषी ठहराते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई थी.राम रहीम के वकील ने हाईकोर्ट के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि उन्हे अदालत पर पूरा भरोसा था.

 

गुमनाम चिठ्ठी की वजह से हुई थी हत्या

 


डेरा के पूर्व मैनेजर रणजीत सिंह की हत्या के पीछे की वजह एक गुमनाम चिट्ठी को बताया जाता है. ये चिट्ठी पंजाब के बड़े अदिकारियों के पास पहुंची थी जिसमें राम रहीम के डेरे में एक साध्वी के यौन शोषण की बात कही गई थी. मामला खुलने पर राम रहीम की छवि प्रबावित होने लगी और कई लोगों ने डेरा मेंआना छोड़ दिया. इसी दौरान रणजीत सिंह ने भी डेरा में मैनेजर का काम छोड़ दिया और परिवार के साथ अपने घर वापस लौट गए. इस घटना से रणजीत सिंह पर गुरमीत राम रहीम का शक गहराया. उसे शक था रणजीत सिंह ने अपनी बहन से वो गुमनाम चिट्ठी लिखवाई है. इसी दौरान 10 जुलाई 2002 को कुछ अज्ञात लोगों ने रणजीत सिंह की हत्‍या कर दी. इस हत्‍या का शक पुलिस को गुरमीत राम रहीम पर था जिसे सीबीआई ने बाद में साबित भी कर दिया था.

राम रहीम पर कई मामले

रणजीत सिंह की हत्या मामले में भले ही राम रहीम को बरी कर दिया गया है परन्तु उनका जेल से निकलना संभव नहीं दिख रहा है. राम रहीम फिलहाल जेल में बंद है. पत्रकार रामचंद्र छत्रपति हत्याकांड और दो साध्वियों के दुष्कर्म के मामले में उन्हे सजा हुई है.

 

 

 

 

Follow Us

menu icon home Home menu icon Video Video menu icon Live Live menu icon Category Category
X
X
X
X