- 34ºc, Sunny
- Sat, 12th Oct, 2024
एक तो भीषण गर्मी, उसपर पीने के पानी का संकट और रही सही कसर बिजली ने पूरी कर दी है. ये हाल है देश की राजधानी दिल्ली का. जहां कई इलाके पावर कट की समस्या से जूझ रहे हैं और वहां के लोग त्राहिमाम कर रहे हैं. बिजली संकट की वजह है उत्तर प्रदेश से बिजली की सप्लाई बाधित होना.
दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी मार्लेना ने बताया कि उत्तर प्रदेश के मंडोला में पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड यानि पीजीसीआईएल के एक सब स्टेशन में आग लगने से पावर सप्लाई प्रभावित हुई है. अतिशी के मुताबिक इस पावर सब स्टेशन से दिल्ली को 1500 मेगावाट बिजली की सप्लाई मिलती है जो फिलहाल बाधित है. इसकी वजह से दिल्ली के कई इलाकों को पावर कट का सामना करना पड़ रहा है.
अन्य विकल्पों को तालाश रही दिल्ली सरकार
आतिशी ने कहा कि दिल्ली सरकार बिजली के लिए दूसरे विकल्प तलाश रही है. राष्ट्रीय राजधानी की बिजली कंपनियों से बात की जा रही है. आतिशी ने कहा कि इस मसले पर जल्द ही वह केंद्रीय बिजली मंत्री मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात करेंगी.
दिल्ली सरकार की मंत्री ने कहा कि यहां बिजली का उत्पादन बहुत कम होता है. दिल्ली की जरूरत बाहरी राज्यों से मिलने वाली बिजली से पूरी होती है. दिल्ली सरकार वितरण को देखती है.
केंद्र सरकार पर भी साधा निशाना
दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी मार्लेना ने बिजली संकट के लिए सीधे केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होने कहा कि देश के पावर ट्रांसमिशन सिस्टम को केंद्र सरकार चलाती है और यह बेहद चिंताजनक बात है कि इस वक्त देश का पावर इंफ्रास्टक्चर फेल हो गया है.