- 34ºc, Sunny
- Sat, 21st Dec, 2024
देश के कई इलाके इन दिनों भीषण गर्मी की चपेट में हैं, देश की राजधानी दिल्ली भी इनमें से एक है. करीब एक हप्ते से सूरज आग उगल रहा है. तापमान 43 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच चुका है और आने वाले दिनों में बढ़कर 46 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है. झुलसाने वाली गर्मी और लू के थपेड़ों की वजह से लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है.
अभी और ऊपर चढ़ेगा पारा
दिल्ली में बुधवार को अधिकतम तापमान 43.4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 30.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से काफी ऊपर है. अधिकतम तापमान सामान्य से 3 डिग्री और न्यूनतम तापमान सामान्य से 4 डिग्री ज्यादा रहा. हालांकि पूर्वी हवा चलने से लू जैसी स्थिति तो नहीं रही परन्तु हीट इंडेक्स अधिक होने से 55.4 डिग्री सेल्सियस जैसी गर्मी महसूस की गई.
दरअसल तापमान अधिक होने के साथ-साथ मौसम में थोड़ी नमी बढ़ जाने से हीट इंडेक्स अधिक हो जाता है. इस स्थिति में वास्तविक तापमान से अधिक गर्मी महसूस होती है.
गुरुवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 44 डिग्री के आसपास रहने का अनुमान है. मौसम विभाग के मुताबिक अभी आने वाले कुछ दिनों मे गर्मी बढ़ेगी और दिल्ली का अधिकतम तापमान 46 डिग्री तक जा सकता है.
राजधानी में लू का रेड अलर्ट
मौसम विभाग ने 24 सो 26 मई के बीच दिल्ली में लू का रेड अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने कह है कि 28 मई तक दिल्ली-एनसीआर के लोगों को गर्मी से राहत मिलती नहीं दिख रही है. इस दौरान अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस से लेकर 46 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है.
भीषण गर्मी को देखते हुए लोगों को जरूरी काम होने पर ही घर से बाहर निकलने और लू के गर्म थपेड़ों से बचने की सलाह दी जा रही है.
गर्मी ने बढ़ाई बिजली की खपत
जैसे-जैसे गर्मी अपना प्रचंड कुप दिखा रही है, दिल्ली में बिजली की खपत में रिकॉर्ड बढ़ोतरी हो रही है. बुधवार को दिल्ली में बिजली की मांग 8,000 मेगावाट तक पहुंच गई जो एक रिकॉर्ड है.