Breaking news
चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे हैं प्रवेश वर्मा- CEC से बोले अरविंद केजरीवाल | CEC से मिले केजरीवाल, BJP नेता प्रवेश वर्मा के खिलाफ लिखित शिकायत दी | अमेरिका के जंगलों में लगी आग की वजह से बाइडेन ने रद्द किया इटली का दौरा | संभल: प्रशासन के खिलाफ शिकायत लेकर सुप्रीम कोर्ट पहुंची जामा मस्जिद कमेटी | दिल्ली में 300 यूनिट तक फ्री बिजली का ऐलान कर सकती है BJP | 'दिल्ली चुनाव में बीजेपी के पास कोई विजन नहीं', बोलीं CM आतिशी | कनाडा की कोर्ट का बड़ा फैसला, निज्जर मर्डर केस के चारों आरोपियों को मिली जमानत | छत्तीसगढ़: सुकमा-बीजापुर सीमा पर सुरक्षा बलों का बड़ा ऑपरेशन, कई नक्सलियों को घेरा | दिल्ली में कांग्रेस और AAP साथ मिलकर लड़े चुनाव- संजय राउत | दिल्ली चुनाव को लेकर BJP की बड़ी मीटिंग, जेपी नड्डा और कई सांसद मौजूद | 'भविष्य युद्ध में नहीं, बुद्ध में है', भुवनेश्वर में प्रवासी भारतीय सम्मेलन में बोले PM मोदी | किसान मजदूर संघर्ष कमेटी के सदस्य रेशम सिंह ने शंभू बॉर्डर पर की सुसाइड की कोशिश | भुवनेश्वर: PM मोदी ने किया 18वें 'प्रवासी भारतीय दिवस' समारोह का उद्घाटन | 11 जनवरी को दिल्ली की झुग्गियों के प्रधानों से मिलेंगे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह | कैलिफोर्निया के जंगलों में लगी भीषण आग, प्रशासन ने स्थानीय लोगों से घर छोड़ने की अपील की | 'जनता को पता है BJP और कांग्रेस एक नहीं हो सकती', केजरीवाल के आरोप पर बोले अशोक गहलोत | कोचिंग नगरी कोटा में एक और छात्र ने की खुदकुशी, MP के गुना का रहने वाला था स्टूडेंट | भोपाल: MP ATS की गिरफ्त से भागने के दौरान युवक होटल की तीसरी मंजिल से गिरा, मौत | विदेश मंत्री जयशंकर ने तिरुपति मंदिर हादसे पर जताया दुख | 'प्रशासन की चूक के कारण तिरुपति मंदिर में हुई भगदड़', TTD चेयरमैन बीआर नायडू ने माना | UP: महाकुंभ की तैयारियों का जायजा लेने आज प्रयागराज जाएंगे CM योगी | अमेरिका: लॉस एंजिल्स में लगी भीषण आग, 2 की मौत, कई इमारतें भी चपेट में | तिरुपति भगदड़ के लिए TTD ने मांगी माफी, भीड़ को बताया हादसे की वजह | राहुल गांधी ने तिरुपति में हुई भगदड़ पर जताया दुख | तिरुपति मंदिर में भगदड़: सीएम नायडू घायलों से मिलें |
iPhone का राज खोलने कि लिए बिभव को साथ ले मुंबई पहुंची दिल्ली पुलिस

iPhone का राज खोलने कि लिए बिभव को साथ ले मुंबई पहुंची दिल्ली पुलिस

18 Sep 2024


आम आदमी पार्टी की सांसद स्वाति मालीवाल से दिल्ली के सीएम हाउस में मारपीट और धमकी मामले में जांच के लिए पुलिस की टीम मुंबई पहुंच गई है. पुलिस अपने साथ मामले के मुख्य आरोपी और अरविंद केजरीवाल के पूर्व पीए बिभव कुमार को भी साथ ले गई है. जांच अधिकारियों की कोशिश बिभव के मोबाइल फोन का डेटा रिकवर करने की है ताकि जांच को आगे बढ़ाया जा सके. बिभव पांच दिनों के पुलिस रिमांड में है . गुरुवार को रिमांड खत्म होगी वह लेकिन जांच में सहयोग नहीं कर रहा है.

 

मुंबई में फोन को फॉर्मेट करने की बात कही

 

दिल्ली पुलिस ने अदालत को बताया कि बिभव कुमार ने iPhone-15 में मौजूद सभी डाटा डिलिट कर दिए हैं. पुलिस के मुताबिक बिभव ने मुंबई में अपने फोन को फॉर्मेट कराने की बात स्वीकार की है. वह अपने फोन का पासवर्ड भी नहीं बता रहा है. पुलिस ने अपनी रिमांड कॉपी में कहा कि अभियुक्त की व्यक्तिगत उपस्थिति और सहायता के बिना उसे खोलना संभव नहीं है. फोन और इसमें मौजूद ऐप्स तक आरोपी की मदद के बगैर नहीं पहुंचा जा सकता है. इसलिए दिल्ली पुलिस बिभव को लेकर मुंबई पहुंची.


डिलिटेड डेटा को रिट्रीव करने की कोशिश


मुंबई में बिभव जिन-जिन जगहों पर गया था उन सभी जगहों पर पुलिस उसे लेकर जाएगी. साथ में यह पता लगाने की कोशिश होगी कि उसने कहां अपना मोबाईल फोन फॉर्मेट कराया ताकि डिलिटेड डेटा को रिट्रीव किया जा सके. पुलिस का मानना है कि डिलिट किया गया डाटा या क्लोन कॉपी किसी सिस्टम में हो सकता है. ये डेटा केस की जांच में बेहद अहम सबूत साबित हो सकते हैं.
केस के सिलसिले में बरामद किए अन्य गैजेट्स को जांच के लिए फॉरेंसिक लैब में भेजा गया है.


आम आदमी सांसद स्वाति मालीवाल ने 13 मई को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सरकारी आवास पर खुद के साथ बदसलूकी और मारपीट किए जाने का आरोप लगाया है. अपनी एफआईआर में उन्होने अरविंद केजरीवाल के पूर्व पीए बिभव कुमार को मुख्य आरोपी बनाया है. स्वाति मालीवाल की मेडिकल रिपोर्ट मेम चोट की पुष्टि होने के बाद पुलिस ने बिभव को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया और सातदिनों की रिमांड मांगी थी. परन्तु कोर्ट ने पांच दिनों की रिमांड दी थी.

 

 

 

Follow Us

menu icon home Home menu icon Video Video menu icon Live Live menu icon Category Category
X
X
X
X