- 34ºc, Sunny
- Thu, 09th Jan, 2025
आम आदमी पार्टी की सांसद स्वाति मालीवाल से दिल्ली के सीएम हाउस में मारपीट और धमकी मामले में जांच के लिए पुलिस की टीम मुंबई पहुंच गई है. पुलिस अपने साथ मामले के मुख्य आरोपी और अरविंद केजरीवाल के पूर्व पीए बिभव कुमार को भी साथ ले गई है. जांच अधिकारियों की कोशिश बिभव के मोबाइल फोन का डेटा रिकवर करने की है ताकि जांच को आगे बढ़ाया जा सके. बिभव पांच दिनों के पुलिस रिमांड में है . गुरुवार को रिमांड खत्म होगी वह लेकिन जांच में सहयोग नहीं कर रहा है.
मुंबई में फोन को फॉर्मेट करने की बात कही
दिल्ली पुलिस ने अदालत को बताया कि बिभव कुमार ने iPhone-15 में मौजूद सभी डाटा डिलिट कर दिए हैं. पुलिस के मुताबिक बिभव ने मुंबई में अपने फोन को फॉर्मेट कराने की बात स्वीकार की है. वह अपने फोन का पासवर्ड भी नहीं बता रहा है. पुलिस ने अपनी रिमांड कॉपी में कहा कि अभियुक्त की व्यक्तिगत उपस्थिति और सहायता के बिना उसे खोलना संभव नहीं है. फोन और इसमें मौजूद ऐप्स तक आरोपी की मदद के बगैर नहीं पहुंचा जा सकता है. इसलिए दिल्ली पुलिस बिभव को लेकर मुंबई पहुंची.
डिलिटेड डेटा को रिट्रीव करने की कोशिश
मुंबई में बिभव जिन-जिन जगहों पर गया था उन सभी जगहों पर पुलिस उसे लेकर जाएगी. साथ में यह पता लगाने की कोशिश होगी कि उसने कहां अपना मोबाईल फोन फॉर्मेट कराया ताकि डिलिटेड डेटा को रिट्रीव किया जा सके. पुलिस का मानना है कि डिलिट किया गया डाटा या क्लोन कॉपी किसी सिस्टम में हो सकता है. ये डेटा केस की जांच में बेहद अहम सबूत साबित हो सकते हैं.
केस के सिलसिले में बरामद किए अन्य गैजेट्स को जांच के लिए फॉरेंसिक लैब में भेजा गया है.
आम आदमी सांसद स्वाति मालीवाल ने 13 मई को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सरकारी आवास पर खुद के साथ बदसलूकी और मारपीट किए जाने का आरोप लगाया है. अपनी एफआईआर में उन्होने अरविंद केजरीवाल के पूर्व पीए बिभव कुमार को मुख्य आरोपी बनाया है. स्वाति मालीवाल की मेडिकल रिपोर्ट मेम चोट की पुष्टि होने के बाद पुलिस ने बिभव को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया और सातदिनों की रिमांड मांगी थी. परन्तु कोर्ट ने पांच दिनों की रिमांड दी थी.