- 34ºc, Sunny
- Sat, 12th Oct, 2024
Delhi Air Pollution: Siya Ram: दीपावली पर दिल्ली एनसीआर में आतिशबाजी और पटाखे ने प्रदूषण का लेबर फिर बढ़ा दिया. चारों तरफ धुआं ही धुआं नजर आ रहा है. दिल्ली मे शाम को जो AQI 209 था वह दिवाली के दिन 999 तक बढ़ गया. इंडिया गेट पर सबसे बुरा हाल है. इसके साथ ही दिल्ली के आनंद विहार, जहागीर पूरी, आरके पुरम, ओखला, श्रीनिवास पुरी, वजीरपुर, रोहिणी, में प्रदूषण से बुरा हाल देखने को मिला है.
दिवाली के आतिशबाजी ने एक तरफ AQI का लेवल बढ़ा दिया तो वहीं दूसरी तरफ विजिबिलिटी भी बहुत कम हो गयी है. इंडिया गेट के आसपास तो हालत इतना खराब था कि 100 मीटर दूर तक भी सांफ देखना मुश्किल था बता दें कि दीपावली से पहले भी दिल्ली एनसीआर के AQI बढ़कर 999 तक पहुंच गया था लेकिन बारिश होने से मौसम पुरी तरह साफ हो गया था.
सुप्रीम कोर्ट के आदेश जमकर उड़ी धज्जियां
दिल्ली मे सालों बाद दिवाली के दिन आसमान साफ नजर आ रहा था. दिवाली के पहले ही प्रदूषण के बिगड़ते हुए हालात को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली में पटाखे और आतिशबाजी पर रोक लगा रखा था. लेकिन दिल्ली के लोगो ने सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की धजिज्या उड़ाते हुए जमकर आतिशबाजी की.
बारिश से कम हुआ था प्रदूषण
दिवाली के पहले दिल्ली में हुई बारिश से प्रदूषण में काफी सुधार देखने को मिला था. दरअसल शुक्रवार को रुक रुक हुई बारिश के बाद दिल्ली का AQI एकदम से नीचे की आ गया था.