Breaking news
कांग्रेस का डेलिगेशन चुनाव आयोग पहुंचा, हरियाणा चुनाव को लेकर मुलाकात | दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे से मिलने पहुंचे झारखंड सीएम हेमंत सोरेन | दिल्ली CM का आवास हुआ सील... हैंडओवर को लेकर विवाद, PWD ने लगाया डबल लॉक | इजरायल ने बेरूत में हिज्बुल्लाह के ठिकानों पर फिर एयरस्ट्राइक की | हरियाणा: हिसार से निर्दलीय विधायक बनीं सावित्री जिंदल ने बीजेपी को समर्थन दिया | हरियाणा रिजल्ट पर बयानबाजी के बीच EC की खड़गे को चिट्ठी | इजरायल से सीजफायर पर राजी हुआ हिज्बुल्लाह | हरियाणा में हार के बाद दिल्ली पहुंचे भूपेंद्र सिंह हुड्डा | जम्मू के लोगों ने भले ही बीजेपी को वोट दिया, लेकिन सरकार उनके लिए काम करेगी- उमर अब्दुल्ला | सीमावर्ती इलाकों में नई सड़कों को मंजूरी, कैबिनेट मीटिंग में फैसला | गाजा में अब तक 42 हजार लोगों की मौत: गाजा की हेल्थ मिनिस्ट्री का बयान | दिसंबर 2028 तक गरीबों को मिलता रहेगा मुफ्त अनाज, कैबिनेट का अहम फैसला | देवराला सती कांड: 36 साल पुराने मामले में सभी 8 आरोपी दोषमुक्त, विशेष अदालत का फैसला | यूपी उपचुनाव: समाजवादी पार्टी ने 6 विधानसभा सीटों पर किया प्रत्याशियों का ऐलान | केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से मुलाकात करेंगे हरियाणा चुनाव में जीते 3 निर्दलीय विधायक | J-K के लिये पूर्ण राज्य का दर्जा बहाल कराना प्राथमिकता: उमर अब्दुल्ला | हरियाणा में कांग्रेस की हार पर बोले संजय सिंह- कांग्रेस वाले AAP को तो कुछ समझते ही नहीं | हरियाणा में मिली जीत के बाद PM मोदी से मिलने पहुंचे नायब सिंह सैनी | हरियाणा में INDIA गठबंधन को एकसाथ चुनाव न लड़ने से नुकसान हुआ: CPI महासचिव डी राजा | PM मोदी ने नायब सिंह सैनी को किया फोन, हरियाणा जीत की दी बधाई | दक्षिण हरियाणा से होना चाहिये मुख्यमंत्री: केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह | दिल्ली हाईकोर्ट में आज राहुल गांधी के खिलाफ सुनवाई, नागरिकता रद्द करने की है मांग | कांशीराम की पुण्यतिथि पर BSP लखनऊ, आगरा, मरेठ, अलीगढ़, नोएडा में कार्यक्रम करेगी | आरजी कर मामला: आज डॉक्टर्स एसोसिएशन की देश भर में हंगर स्ट्राइक | इजरायल ने लेबनान में हिजबुल्लाह के अंडरग्राउंड कमांड सेंटरों पर किया हमला, 50 आतंकी मारे गए |
Deepfake Video :रतन टाटा भी हुऐ डीपफेक वीडियो के शिकार, कहीं आपसे भी तो नहीं मांगा टाटा के नाम पर पैसा?

Deepfake Video :रतन टाटा भी हुऐ डीपफेक वीडियो के शिकार, कहीं आपसे भी तो नहीं मांगा टाटा के नाम पर पैसा?

19 Sep 2024

Ratan Tata Fake Video:  देश  में AI टूल की मदद से बड़े-बड़े सेलिब्रिटियों का डीपफेक वीडियो बनाकर वायरल किया जा रहा है जिससे उन्हें बदनाम किया जा सके. अब ऐसा ही एक मामला देश के बड़े सम्मानित और इज़्ज़तदार बिजनेसमैन रतन टाटा के सामने आया हैं. हालांकि अब उन्होंने खुद सामने आ कर इसका खुलासा किया है. दरअसल इस मामले एक इंस्टाग्राम यूजर ने रतन टाटा का डीपफेक वीडियो बनाया जिसमें वह रिस्क फ्री होकर निवेश करके 100 फिसदी रिटर्न देने की बात बोलते नजर आ रहे हैं. जब यह वीडियों सोशल मीडिया डाला गए तो यह वायरल हो गया. जिसके चलते यह चर्चा का विषय बन गया.  

सोना अग्रवाल नाम की लड़की ने बनाया था डीपफेक

दरअसल यह डीपफेक, सोना अग्रवाल नाम की एक लड़की ने बनाया है. हालांकि जब ये खबर रतन टाटा तक पहूंची तो उन्होंने इस वीडियो का स्क्रीनशॉट लेकर, कैप्शन में फेक लिखा. जिसके बाद उन्होंने इस पोस्ट को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर भी किया. बावाजूद इसके ये मामला नही थमा, वहीं सोना अग्रवाल की पोस्ट पर लोगों लगातार कमेंट करने लगे. जिस वीडियों में उन्होंने रिस्क फ्री निवेश पर 100 फीसदी रिटर्न की गारंटी दी थी.

हालांकि 30 अक्टूबर को रतन टाटा ने ट्वीट कर इसका खुलासा किया. जिसमें उन्होंने बताया कि ‘मैंने किसी खिलाड़ी से संबंधित ऐसी कोई सलाह नही दी है. और मेने ICC को कोई सलाह नहीं दी है. क्रिकेट से मेरा कोई वासता नहीं है.’ इतना कहने के बाद ही यह मामला साफ हुआ हैं.

यह भी पढ़ें –इस नए AI टूल के सामने ChatGPT भी फेल, दूसरी कंपनियों के AI Chatbot की तुलना में कई गुना बेहतर

पहले भी हुआ था रतन टाटा फेक ट्वीट वायरल

गौरतलब है कि यह पहली बार नही है कि जब रतन टाटा को लेकर कई फेक वादे किए जा चुके हैं. इससे पहले भी आईसीसी विश्व कप 2023 को लेकर रतन टाटा का एक फेक ट्वीट वायरल किया गया था. जिसमें अफगानिस्तान के खिलाड़ी राशिद खान को 10 करोड़ रुपये देने की बात की गई थी. जिसके बाद राशिद को पैसे देने वाली बात को लेकर रतन टाटा ने खुद सामने आकर बात साफ की है.

TNP न्यूज़ से अमजद खान की रिपोर्ट. 

Follow Us

menu icon home Home menu icon Video Video menu icon Live Live menu icon Category Category
X
X
X
X