- 34ºc, Sunny
- Thu, 10th Oct, 2024
Ratan Tata Fake Video: देश में AI टूल की मदद से बड़े-बड़े सेलिब्रिटियों का डीपफेक वीडियो बनाकर वायरल किया जा रहा है जिससे उन्हें बदनाम किया जा सके. अब ऐसा ही एक मामला देश के बड़े सम्मानित और इज़्ज़तदार बिजनेसमैन रतन टाटा के सामने आया हैं. हालांकि अब उन्होंने खुद सामने आ कर इसका खुलासा किया है. दरअसल इस मामले एक इंस्टाग्राम यूजर ने रतन टाटा का डीपफेक वीडियो बनाया जिसमें वह रिस्क फ्री होकर निवेश करके 100 फिसदी रिटर्न देने की बात बोलते नजर आ रहे हैं. जब यह वीडियों सोशल मीडिया डाला गए तो यह वायरल हो गया. जिसके चलते यह चर्चा का विषय बन गया.
सोना अग्रवाल नाम की लड़की ने बनाया था डीपफेक
दरअसल यह डीपफेक, सोना अग्रवाल नाम की एक लड़की ने बनाया है. हालांकि जब ये खबर रतन टाटा तक पहूंची तो उन्होंने इस वीडियो का स्क्रीनशॉट लेकर, कैप्शन में फेक लिखा. जिसके बाद उन्होंने इस पोस्ट को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर भी किया. बावाजूद इसके ये मामला नही थमा, वहीं सोना अग्रवाल की पोस्ट पर लोगों लगातार कमेंट करने लगे. जिस वीडियों में उन्होंने रिस्क फ्री निवेश पर 100 फीसदी रिटर्न की गारंटी दी थी.
हालांकि 30 अक्टूबर को रतन टाटा ने ट्वीट कर इसका खुलासा किया. जिसमें उन्होंने बताया कि ‘मैंने किसी खिलाड़ी से संबंधित ऐसी कोई सलाह नही दी है. और मेने ICC को कोई सलाह नहीं दी है. क्रिकेट से मेरा कोई वासता नहीं है.’ इतना कहने के बाद ही यह मामला साफ हुआ हैं.
पहले भी हुआ था रतन टाटा फेक ट्वीट वायरल
गौरतलब है कि यह पहली बार नही है कि जब रतन टाटा को लेकर कई फेक वादे किए जा चुके हैं. इससे पहले भी आईसीसी विश्व कप 2023 को लेकर रतन टाटा का एक फेक ट्वीट वायरल किया गया था. जिसमें अफगानिस्तान के खिलाड़ी राशिद खान को 10 करोड़ रुपये देने की बात की गई थी. जिसके बाद राशिद को पैसे देने वाली बात को लेकर रतन टाटा ने खुद सामने आकर बात साफ की है.
TNP न्यूज़ से अमजद खान की रिपोर्ट.