Breaking news
नासिक: फायरिंग अभ्यास के दौरान तोपखाने का गोला फटने से दो अग्निवीरों की गई जान | ईरानी राष्ट्रपति ने रूसी राष्ट्रपति पुतिन से मुलाकात की, मध्य पूर्व की मौजूदा स्थिति पर हुई चर्चा | हरियाणा: 15 अक्टूबर को सीएम पद की शपथ ले सकते हैं नायब सिंह सैनी | जापानी संगठन Nihon Hidankyo को शांति का नोबेल पुरस्कार | टाटा ट्रस्ट के नए चेयरमैन होंगे नोएल टाटा | NDA से समर्थन वापस लें नीतीशः अखिलेश | ट्रंप भी आधा करेंगे बिजली बिल, फ्री की रेवड़ी पहुंची अमेरिका- केजरीवाल | सपा चीफ पर JDU का हमला, राजीव रंजन बोले- अखिलेश ने जेपी के मूल्यों को कहां अपनाया | अखिलेश के समर्थन में बोले UP कांग्रेस चीफ अजय राय- JPNIC को ध्वस्त करना चाहती है BJP | मणिपुर में एक उग्रवादी गिरफ्तार | बांग्लादेश में मुकूट के चोरी होने से चिंतितः भारतीय दूतावास | दक्षिण चीन सागर में शांति हिंद-प्रशांत क्षेत्र के हित मेंः PM मोदी | बिहार: CM नीतीश कुमार ने बाढ़ प्रभावित परिवारों के खातों में 225.25 करोड़ ट्रांसफर किए | दिल्ली पुलिस ने मोबाइल टावरों से रिमोट रेडियो यूनिट चोरी करने वाले गिरोह को पकड़ा | लखनऊ: जयप्रकाश नारायण केंद्र में श्रद्धांजलि की अनुमति न मिलने पर अखिलेश का BJP पर निशाना | पुणे के कोरेगांव पार्क इलाके में हिट एंड रन की घटना, तेज रफ्तार ऑडी ने बाइक सवार को मारी टक्कर | गाजियाबाद: महंत यति नरसिंहानंद के शिष्य अनिल यादव उर्फ छोटा नरसिंहा नंद गिरफ्तार | लखनऊ: अखिलेश के घर से JP की प्रतिमा लेकर निकले समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता | समझ नहीं आता जेपी की प्रतिमा पर माल्यार्पण से BJP को क्या परेशानी: सपा नेता राम गोपाल यादव | लखनऊ: JPNIC के पास हर 500 मीटर पर नाकेबंदी, सपा कार्यकर्ताओं का हंगामा | हैदराबाद: बदमाशों ने तोड़ी मां दुर्गा की प्रतिमा, पूजा सामग्री भी फेंकी | महादेव बेटिंग ऐप का मालिक दुबई में डिटेन, एक हफ्ते के अंदर लाया जा सकता है भारत: सूत्र | बिहार: गिरिराज सिंह की 'हिन्दू स्वाभिमान यात्रा' पर RJD का निशाना, बताया हिंदू-मुसलमान को लड़ाने की साजिश | लखनऊ: जेपी सेंटर के बाहर भारी पुलिस बल तैनात, माल्यार्पण पर अड़े अखिलेश यादव |
दरिंदगी ! ग्यारह साल की मूक-बधिर बच्ची को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाया !

दरिंदगी ! ग्यारह साल की मूक-बधिर बच्ची को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाया !

18 Sep 2024

यह राजस्थान को शर्मसार करने वाली और इंसानियत को दहला देने वाली खबर है. करौली जिले के टोडाभीम में दरिंदों ने पांचवी कक्षा में पढ़ने वाली 11 साल की एक मूक-बधिर बच्ची को पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया. दरिंदगी ऐसे कि बच्ची के प्राइवेट पार्ट्स को भी बुरी तरह से जला दिया. 11 दिनों तक नरक की यातना झेलने के बाद आखिरकार उस मासूम ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.
मृतक बच्ची के पिता ने कहा कि पुलिस ने उनकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की. मामला सामने आने के बाद से इलाके में हंगामा मचा हुआ है. लोगों में भारी गुस्सा है. यह गुस्सा सोशल मीडिया पर भी दिख रहा है जहां सरकार पर सवाल उठाते हुए लोग मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से इस्तीफे की मांग कर रहे हैं.

 

पीड़ित पिता ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप

 

मृतक बच्ची के पिता ने इस मामले में उप जिला कलेक्टर से मुलाकात की ओर उन्हे मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नाम एक ज्ञापन सौंपा. उन्होने प्रशासन से दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर सजा दिलाने की माम की. मुख्यमंत्री के नाम दिए ज्ञापन में मृतक बच्ची के पिता ने पुलिस के रवैये पर गंभीर सवाल उठाए हैं. उन्होने लिखा है, " , 'मैंने हिंडौन सिटी के नई मंडी पुलिस थाने में 11 मई 2024 को शिकायत दी थी और पुलिस को बताया था कि कुछ अज्ञात बदमाशों ने मेरी बेटी को जिंदा जला दिया और उसे घर से कुछ दूरी पर जली हुई अवस्था में छोड़कर फरार हो गए हैं. इसके बाद हमनें इलाज के लिए बेटी को अस्पताल में भर्ती करवाया जहां उसकी मौत हो गई. घटना के दौरान बदमाश व्यक्तियों ने मृतका के प्राइवेट पार्ट्स को भी बुरी तरह से जला दिया था. मगर पुलिस ने मेरी रिपोर्ट दर्ज नहीं की."


मृतक बालिका के पिता ने मुख्यमंत्री के नाम दिए ज्ञापन में अपनी बच्ची के साथ रेप की भी आशंका जताई है. पुलिस के काम करने के तरीके पर सवाल उठाते हुए उन्होने लिखा है कि, "11 दिन बीत चुके हैं. लेकिन अभी तक इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है, और न ही कोई कानूनी कार्रवाई हुई है. मेरी बेटी इशारों में दोषियों की फोटो के जरिए पहचान कर थी. इसके बाद भी किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया. एक्सपर्ट की मौजूदगी में मेरी बेटी के बयान दर्ज कराए गए. उक्त प्रकरण में भी नई मंडी पुलिस के द्वारा पूर्ण रूप से उदासीनता बर्ती गई."

करौली पुलिस ने रखा अपना पक्ष

टोडाभीम की घटना पर करौली पुलिस ने भी अपना पक्ष रखा है. सोशल मीडिया साइट एक्स पर करौली पुलिस ने लिखा , "नई मंडी हिण्डौन थाना अन्तर्गत घटनाक्रम की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्परता से बालिका को अस्पताल पहुंचा कर चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध करवाई. बालिका के स्किन सैंपल एवं कपड़ों के सैंपल FSL परीक्षण के लिए भेजे गए हैं. साइंटिफिक एक्सपर्ट्स की राय के अनुसार प्रकरण में अग्रिम अनुसंधान किया जायेगा. बालिका के मूकबधिर होने के कारण साइन लैंग्वेज एक्सपर्ट की सहायता से उसके बयान दर्ज किए गए. प्रकरण में साक्ष्य-आधारित अनुसंधान किया जा रहा है. राजस्थान पुलिस इस प्रकरण की गुत्थी सुलझाने के लिए कटिबद्ध है और इसके लिए हर संभव प्रयास कर रही है. इस घटना की संवेदनशीलता देखते हुए कोई भी अप्रामाणिक बात किसी के द्वारा सार्वजनिक मंच पर कहना उचित नहीं होगा. पुलिस वैज्ञानिक प्रणाली से निष्पक्ष अनुसंधान कर रही है और अतिशीघ्र ही घटनाक्रम की सच्चाई सामने आएगी."

 

 

 

Follow Us

menu icon home Home menu icon Video Video menu icon Live Live menu icon Category Category
X
X
X
X