- 34ºc, Sunny
- Sat, 21st Dec, 2024
PM Modi On Ram Mandir: पीएम मोदी ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम में अयोध्या राम मंदिर को लेकर उत्साह और उमंग का जिक्र करते हुए कहा है कि लोग अपनी भावनाओं और भक्ति को विभिन्न तरीके से व्यक्त कर रहे हैं, जिसमें अयोध्या के लिए नए गाने, राम भजन और कविताएं शामिल है. वहीं पीएम ने लोगों से अपने सोशल मीडिया पर #ShriRamBhajan का इस्तेमाल करके कलात्मक योगदान करने का आग्रह किया है.
‘राममय’ अभियान को आगे बढ़ाने की कोशिश
हालांकि पीएम मोदी इस अभियान को आगे ले जानें की पूरी कोशिश कर रहे हैं मालूम हो की पिछले 4 दिनों में चार यूट्यूबरों के गाने को पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल्स पर शेयर किया था. दरअसल मोदी जी होने वाले राम मंदिर की प्रतिष्ठा से पहले सोशल मीडिया को राममय बनाने की कोशिश में हैं. इसलिए देखा जा सकता है कि वह लगातार किसी न किसी यूट्यूबर के भक्ति गीत को अपने सोशल मीडिया पर शेयर करते ही रहते हैं
ताजा मामला आज का ही है जिसमें पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के जरिए एक और गाना शेयर किया है. जिसको लेकर उन्होंने लिखा है कि “अगर स्वस्ति जी का ये भजन सुन लिया जाए तो ये लंबे समय तक कानों में गूंजता रहता है. ये भजन मन के भावों और आखों को आंसुओं से भरने वाला है” पीएम मोदी इससे पहले भी ने राम के कई गीत शेयर कर चुके हैं.
स्वस्ति जी का ये भजन एक बार सुन लें तो लंबे समय तक कानों में गूंजता रहता है। आंखों को आंसुओं से, मन को भावों से भर देता है। #ShriRamBhajan https://t.co/0nD3XmAbzk
— Narendra Modi (@narendramodi) January 6, 2024
प्राण प्रतिष्ठा को लेकर तेजी से चल रही तैयारीयां
बता दें कि अयोध्या में राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर तैयारियां तेजी से चल रही हैं. इस कार्यक्रम में देश-विदेश के कई प्रतिष्ठित लोगों को दावत दी गई है. महमानों के लिए खाज इंतजाम किए गए हैं. इतना ही नहीं इस दिन एयरपोर्ट से लेकर रेलवे स्टेशन को एक भव्य आकार दिया गया है. दिव्यांग और बुजुर्ग तीर्थ यात्रा के लिए भी विशेष सुविधाएं देने की तैयारीया भी की गई हैं. इसके अलावा यहां 25,000 लोगों के लिए सुविधा केंद्र का निर्माण किया जा रहा है.
TNP न्यूज़ से अमजद खान की रिपोर्ट.