- 34ºc, Sunny
- Thu, 10th Oct, 2024
असदुद्दीन ओवैसी ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन के प्रमुख नेता हैं. वही कल्कि धाम के पीठाधीश्वर और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने ओवैसी पर तीखी जुबानी हमला करते हुऐ कहा कि अगर ओवैसी साहब का बस चले तो वह हैदराबाद का नाम पाकिस्तान रख दें. जिसमें उन्हें ज्यादा खशी मिलेगी. ओवैसी ने इसका पलटवार करते हुऐ योगी सरकार को जवाब देते हुऐ कहा, कि आपका ख्वाब, ख्वाब ही रह जाएगा.
तेजस पर ऐसा बयान देशद्रोह
ओवैसी के इस बयान के बाद आज कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने पलटबार किया. उन्होंनें कहा कि मैं इस फैसले का स्वागत करूगां. यह एक अच्छा फैसला है. कहा कि संसद या विधानसभा हुड़दंग मचाने के लिए नहीं है. तर्क और वितर्क के लिए हैं. ऐसे फैसले देश की संसद में भी लागू किए जाने चाहिए. वही दूसरी और आचार्य प्रमोद कृष्णम ने टीएमसी सांसद डॉ शांतनु सेन के बयान पर भी टिप्पणी की. जिसमें कहा गया कि तेजस के बारे में कोई क्या बोलता है. सवाल यह नही है. तेजस किसी भी नेता कि अमानत नही है. यह सिर्फ भारतीय सेना और देश अमानत है. किसी नेता को तेजस के बारे में गलत टिप्पणी नहीं करनी चाहिए. तेजस पर किसी सासंद का ऐसा बयान देशद्रोह है.
तेलंगाना में जितेगी कांग्रेस पार्टी - आचार्य प्रमोद कृष्णम
कांग्रेस पार्टी के नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने तेलंगाना विधानसभा चुनाव का जिक्र करते हुऐ कहा कि तेलंगाना में कांग्रेस पार्टी जीत हासिल करने जा रही है. इसलिए अब पीएम मोदी के पास यह कहन के अलावा कुछ नही है की कांग्रेस जीतेगी.