- 34ºc, Sunny
- Sun, 22nd Dec, 2024
बाडीबिल्डिंर का नगर के जनप्रतिनिधियों व समाजसेवियों ने किया स्वागत
स्याना : बाडीबिल्डिंर प्रतियोगिता में जीत हासिल कर नगर पहुंचे बाली मोहम्मद उर्फ बबलू कुरैशी का जनप्रतिनिधि व समाजसेवियों ने फूलमाला पहनकर जोरदार स्वागत किया। गुरुवार को नगर के चांदपुर बस स्टैंड के निकट स्थित नगर पालिका अध्यक्ष ऋषिपाल सिंह के आवास पर स्वागत समारोह आयोजित किया गया। नगर के मोहल्ला विकास नगर निवासी बाडीबिल्डर बाली मोहम्मद उर्फ बबलू कुरैशी ने बताया कि बीते रविवार को अप बाडीबिल्डिंग फिटनेस एसोसिएशन द्वारा रामपुर में यूपी बाडीबिल्डिंर चैंपियनशिप 2024 का आयोजन किया गया था। जिसमें बाडीबिल्डर बाली मोहम्मद ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। नगर पालिका अध्यक्ष ने कहा कि बाली मोहम्मद उर्फ बबलू कुरैशी ने बाडीबिल्डिंर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर नगर-क्षेत्र का नाम रोशन किया है। इसके बाद स्वागत समारोह में मौजूद लोगों ने फूलमाला पहनकर बाडीबिल्डर अली मोहम्मद का जोरदार स्वागत किया। इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष चौधरी ऋषिपाल सिंह, सभासद सफीक चौधरी, सुजीत बाल्मीकि, तौसीफ, विनोद कुमार, राजेश कुमार व जितेंद्र भास्कर आदि मौजूद रहे।