- 34ºc, Sunny
- Sat, 21st Dec, 2024
गूगल ने OpenAI के ChatGPT को टक्कर देने के लिए नया टूल लॉन्च किया है। जिसका नाम Gemini AI है। ये एक मल्टीमॉडल के जैसा है जो कई खूबियों के साथ रिलीज हुआ है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की दुनिया में गूगल एक कदम और आगे बढ़ गया है। अमेरिकी सर्च इंजन कंपनी ने दावा किया कि ये उसका अब तक का सबसे बड़ा और सबसे काबिल AI मॉडल है। इसमें Bard chatbot को भी मिला दिया है, जो बार्ड यूजर्स को अपग्रेड के रूप में प्राप्त होगा। बता दें कि गूगल ने Bard chatbot को OpenAI के ChatGPT को टक्कर देने के लिए लॉन्च किया था। लेकिन इस AI टूल ने ChatGPT के मुकाबलें लोगों को कम आकर्षित किया। एआई की दुनिया में Gemini AI का सीधा मुकाबला OpenAI के ChatGPT और मेटा के Llama 2 से है। दुनिया भर के Bard और Pixel यूजर्स के लिए Gemini AI उपलब्ध हो गया है। नया मॉडल 170 से अधिक देशों और क्षेत्रों में अंग्रेजी में उपलब्ध होगा। मिनी को धीरे-धीरे सर्च, ऐड्स, क्रोम और ड्यूट एआई जैसी सेवाओं के लिए भी रोलआउट किया जाएगा।
यह भी पढ़ें - कैसे पता करें आपके स्मार्टफोन में वायरस है या नहीं ? जानिए सेफ रहने के तरीके
क्या है Gemini AI की खासियत
Gemini AI को एक समय में कई प्रकार से काम करने के लिए डेवलप किया गया है। इसकी खासियत यह है कि ये रीजनिंग, कोडिंग और प्लानिंग को बेहतर तरीके से समझने की काबिलियत रखता है। साथ ही ये कई तरह की जानकारी, जैसे- टेक्स्ट, कोड, ऑडियो, इमेज और वीडियो पर एक ही समय पर काम कर सकता है। गूगल ने इस AI मॉडल के तीन साइज पेश किए हैं, आइए जानतें हैं इनके बारे में...
* Gemini Ultra - यह बड़े से बड़े टास्क को आसानी से कर सकता है
* Gemini Pro - यह टास्क की एक बड़ी रेंज में स्केलिंग के लिए गूगल का सबसे अच्छा मॉडल है
* Gemini Nano - इसको सबसे एडवांस मॉडल के तौर पर पेश किया गया है। जैमिनी नैनो डिवाइस कामों को मैनेज करने का काम करेगा
ChatGPT के लिए बढ़ी चुनौती
ChatGPT को Google के लिए ख़तरे के रूप में देखा जाता है। लेकिन अब गूगल का जेमिनी एआई आ गया है तो चैटजीपीटी के लिए टफ कंपटीशन रहेगा। बता दें कि 30 नवंबर को ही ChatGPT को लॉन्च हुए 1 साल पूरा हुआ है। Gemini AI जितना गूगल के प्रोमो और वीडियो में दिखा रहा है, ये ChatGPT-4 से एक कदम आगे दिख रहा है। अगर ChatGPT-4 vs Google Gemini की बात करें, तो कई पॉइंट्स में गूगल का नया AI टूल बेहतर लगता है। दूसरी सबसे बड़ी बात ये है कि Gemini यूजर्स के लिए फ्री है, जबकि ChatGPT-4 के लिए पैसे देने पड़ते हैं.
TNP न्यूज़ से निवेदिता राय की रिपोर्ट.