- 34ºc, Sunny
- Mon, 30th Dec, 2024
टीडीपी नेता चंद्रबाबू नायडू ने चौथी बार आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री, जेपी नड्डा, चिराग पासवान और नितिन गडकरी भी शपथग्रहण समारोह में मौजूद रहे.
विजयवाड़ा के बाहरी इलाके में गन्नावरम एयरपोर्ट के पास केसरपल्ली आईटी पार्क में आयोजित शपथग्रहण समारोह में राजनीति जगत की बड़ी हस्तियों के साथ-साथ रजनीकांत और चिरंजीवी जैसे फिल्मी दुनिया के कई सुपर स्टार्स भी मौजूद थे.
शपथग्रहण के बाद पीएम मोदी ने चंद्रबाबू को गले लगाया
मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद चंद्रबाबू नायडू मंच से उतर कर सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास पहुंचे. पहले उन्होने हाथ मिलाया. इसके बाद वो जैसे ही झुके पीएम ने उन्हे रोककर गले लगा लिया.
पवन कल्याण और नारा लोकेश ने भी ली शपथ
चंद्रबाबू नायडू के साथ ही उनके बेटे नारा लोकेश और फिल्म स्टार से नेता बने पवन कल्याण ने भी मंत्री पद की शपथ ली है. पवन कल्याण जनसेना पार्टी के नेता हैं. विधानसभा चुनाव में टीडीपी, बीजेपी और जनसेना ने मिलकर एनडीए के बैनर तले चुनाव लड़ा था.
एनडीए को राज्य की 175 में से 164 सीटों पर जीत हासिल हुई है. हालांकि टीडीपी ने अकेले 135 सीटों पर जीत के साथ पूर्ण बहुमत हासिल कर लिया है. मंगलवार को तेलुगु देशम विधायक दल और राजग के घटक दलों ने नायडू को अपना नेता चुना था.
चंद्रबाबू नायडू की कैबिनेट में 24 मंत्रियों ने शपथ ली. इनमें से 20 मंत्री टीडीपी से, 3 जनसेना पार्टी से और 1 मंत्री पद बीजेपी से शामिल है.