Breaking news
जर्मनी बाजार हादसे में अब तक 5 की मौत, 200 से ज्यादा जख्मी | डल्लेवाल को अस्पताल में शिफ्ट करने पर किसानों की सरकार को चेतावनी, कहा- खून खराबा होगा | कुवैत: रामायण-महाभारत को अरबी भाषा में ट्रांसलेट करने वाले शख्स से मिले पीएम मोदी | LG द्वारा ED को केस चलाने की मंजूरी के बाद जांच आगे बढ़ेगी और पर्दाफाश होगा- BJP नेता प्रवेश वर्मा | रूसी शहर में 3 नहीं 8 ड्रोन अटैक हुए, कजान के गवर्नर ने बताया | प्रधानमंत्री मोदी दो दिन के दौरे पर कुवैत पहुंचे | महाराष्ट्र: डोंबिवली में अवैध रूप से रह रहे 6 बांग्लादेशी गिरफ्तार | जयपुर: यूथ कांग्रेस का प्रदर्शन, अमित शाह के बयान का कर रहे विरोध, पुलिस ने किया लाठीचार्ज | दिल्ली चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल का बड़ा ऐलान- छात्रों को दी जाएगी आंबेडकर स्कॉलरशिप | महाकुंभ को भव्य तरीके से मनाने की तैयारी, यूपी रोडवेज बसों में रामधुन बजाने का आदेश | रूस: कजान में 3 हाई राइज बिल्डिंग पर UAV अटैक, भारी नुकसान | शराब घोटाला: ED को LG से मिली अरविंद केजरीवाल के खिलाफ केस चलाने की मंजूरी | दिल्ली: AAP नेता और पूर्व विधायक सुखबीर सिंह ने थामा BJP का दामन | पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में सुरक्षा चौकी पर बड़ा अटैक, 16 सैनिकों की मौत |
देशभर में ‘हिट एंड रन’  कानून को लेकर चक्का जाम, ड्राइवरों का जोरदार प्रदर्शन

देशभर में ‘हिट एंड रन’ कानून को लेकर चक्का जाम, ड्राइवरों का जोरदार प्रदर्शन

18 Sep 2024

Hit And Run New Law:  केंद्र सरकार द्वारा हिट एंड रन कानून में कुछ बदलाव किए जा चुके है. जिसको लेकर देशभर में ट्रक और डंपर ड्राइवर हड़ताल बैठे हैं. इन ड्राइवरों का कहना है कि केंद्र सरकार के यह कानून गलत है. सरकार को इन कानूनों को वापस लेना चाहिए. वहीं इन कानूनों के खिलाफ गुजरात से दिल्ली तक और  महाराष्ट्र से यूपी तक ट्रक ड्राइवर चक्का जाम कर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. इन सभी जगहों पर ट्रक ड्राइवरों ने सड़कों पर ट्रक खड़े कर जाम लगाया हुआ है.

हिट एंड रन को बताया एकपक्षीय कानून

दरअसल हिट एंड रन कानून को लेकर ड्राइवरों का यह प्रदर्शन अब जमीन स्तर पर दिखने लगा है. जिसमें रोडवेज बसें, प्राइवेट बस, ट्रक समेत  छोटी गाड़ियां सड़क किनारे खड़ी हो गई है. सभी ड्राइवर्स ने स्टेयरिंग छोड़ दिया है. इन सभी लोगों का साफ कहना है कि बनाए गए ‘हिट एंड रन’ कानून एकतरफा कानून है. हालांकि इस चक्का जाम होने से काफी लोगों को व्यापार में भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है. वहीं सरकार की तरफ से अभी ड्राइवरों को समझाने की कोशिश की जा रही है.

यह भी पढ़ें- PM Modi In Ayodhya : ‘उज्ज्वला लाभार्थी के घर चाय की चुस्कियां, रविंद्र माझी के घर पहुंच दिया न्योता, लोगों ने किया जोरदार स्वागत

जानें क्या है हिट एंड रन कानून?

बता दें कि  केंद्र सरकार ने ट्रक ड्राइवरों को लेकर एक नया कानून लागु किया है. इस कानून के तहत बताया गया है कि अगर कोई ट्रक या डंपर चालक किसी को कुचलकर मौके से फरार हो जाता है. तो उसे 10 साल तक की जेल होगी. साथ ही उस ड्राईवर से 7 लाख रुपये तक का जुर्माना भी वसूला जाएगा. हालांकि इससे पहले देखा गया है कि इस तरह के मामलों में आरोपी ड्राइवर को कुछ ही दिनों में जमानत मिल जाती थी. क्योंकि पहले इस कानून के तहत सिर्फ दो साल की सजा का भी प्रावधान रखा गया था.  लेकिन अब नए कानून में सजा को और ज्यादा बढ़ा दिया गया है जिसको लेकर ट्रक ड्राइवर चिंतित है. इसलिए ट्रक चालक प्रदर्शन कर सरकार से कानून वापस लेने की मांग कर रहे हैं.

TNP न्यूज़ से अमजद खान की रिपोर्ट.

Follow Us

menu icon home Home menu icon Video Video menu icon Live Live menu icon Category Category
X
X
X
X