Breaking news
जर्मनी बाजार हादसे में अब तक 5 की मौत, 200 से ज्यादा जख्मी | डल्लेवाल को अस्पताल में शिफ्ट करने पर किसानों की सरकार को चेतावनी, कहा- खून खराबा होगा | कुवैत: रामायण-महाभारत को अरबी भाषा में ट्रांसलेट करने वाले शख्स से मिले पीएम मोदी | LG द्वारा ED को केस चलाने की मंजूरी के बाद जांच आगे बढ़ेगी और पर्दाफाश होगा- BJP नेता प्रवेश वर्मा | रूसी शहर में 3 नहीं 8 ड्रोन अटैक हुए, कजान के गवर्नर ने बताया | प्रधानमंत्री मोदी दो दिन के दौरे पर कुवैत पहुंचे | महाराष्ट्र: डोंबिवली में अवैध रूप से रह रहे 6 बांग्लादेशी गिरफ्तार | जयपुर: यूथ कांग्रेस का प्रदर्शन, अमित शाह के बयान का कर रहे विरोध, पुलिस ने किया लाठीचार्ज | दिल्ली चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल का बड़ा ऐलान- छात्रों को दी जाएगी आंबेडकर स्कॉलरशिप | महाकुंभ को भव्य तरीके से मनाने की तैयारी, यूपी रोडवेज बसों में रामधुन बजाने का आदेश | रूस: कजान में 3 हाई राइज बिल्डिंग पर UAV अटैक, भारी नुकसान | शराब घोटाला: ED को LG से मिली अरविंद केजरीवाल के खिलाफ केस चलाने की मंजूरी | दिल्ली: AAP नेता और पूर्व विधायक सुखबीर सिंह ने थामा BJP का दामन | पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में सुरक्षा चौकी पर बड़ा अटैक, 16 सैनिकों की मौत |
4 जून की शाम होते होते आरजेडी और कांग्रेस वाले एक-दूसरे के कपड़े फाड़ना शुरू करेंगे..काराकाट में बोले पीएम

4 जून की शाम होते होते आरजेडी और कांग्रेस वाले एक-दूसरे के कपड़े फाड़ना शुरू करेंगे..काराकाट में बोले पीएम

18 Sep 2024

2024 का लोकसभा चुनाव जैसे-जैसे अपने आखिरी मुकाम की ओर बढ़ रहा है, राजनैतिक पार्टियां भी अपना आखिरी जोर लगा रही हैं. शनिवार को एक तरफ देश की 58 लोकसभा सीटों पर छठे चरण का मतदान चल रहा है, तो दूसरी ओर सभी पार्टियों के स्टार प्रचारक ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं. एक जून को सातवें यानि आखिरी चरण का मतदान होगा. इसी सिलसिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को एनडीए प्रत्याशी उपेंद्र कुशवाहा के लिए प्रचार करने बिहार के काराकाट पहुंचे और बड़ी जनसभा को संबोधित किया.

विपक्ष पर पीएम का जोरदार हमला

काराकाट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष खासकर राजद और कांग्रेस पर जम कर हमला बोला. प्रधानमंत्री ने कहा कि, " चार जून की शाम होते होते बिहार में एक और काम होगा. आरजेडी वाले कहेंगे कि कांग्रेस ने लुटिया डुबो दी.. एक-दूसरे के कपड़े फाड़ना शुरू करेंगे. दूसरा ये कि कांग्रेस का शाही परिवार पराजय का ठीकरा खरगे जी के सिर पर फोड़ करके विदेश में छुट्टियां मनाने चला जाएगा."
प्रधानमंत्री ने कहा कि, " विपक्ष के पास विजन नहीं है, इनके पास सिर्फ कन्फ्यूजन है.. इनके पास हैसला नहीं है, सिर्फ हताशा भरी पड़ी है...ये सिर्फ नाकारापन लेकर जी रहे हैं." उन्होने कहा कि, दशकों तक इनकी पूरी राजनीति डरो और डराओ के मंत्र पर चली है। लेकिन मोदी ने इनके डर के गुब्बारे को फोड़ दिया है.

सेना को कहा- जाओ घर में घुस करके मारो

प्रधानमंत्री ने कहा कि, "ये इंडी गठबंधन वाले देश को 70 साल से डराते थे कि अयोध्या में अगर राम मंदिर बना तो देश में बवाल हो जाएगा. आज रामलला भव्य मंदिर में विराजमान हैं, कोई बवाल हुआ क्या? ये कहते थे कि जम्मू-कश्मीर से 370 हटा तो ये पाकिस्तान में चले जाएंगे, आग लग जाएगी, देश में बम धमाके होंगे... 370 हटा कि नहीं हटा ? मुझे बताइये कहीं आग लगी क्या ? कोई पाकिस्तान गया क्या ? देश में बम धमाके हुए क्या ? ये डरपोक कांग्रेस और आरजेडी वाले कहते हैं कि पाकिस्तान के पास परमाणु बम है इनसे डरो. इसलिए पाकिस्तान के आतंकी जब चाहे भारत पर हमला करके चले जाते थे. मोदी इनकी तरह डरता नहीं है. मोदी ने सेना को कहा कि जाओ घर में घुस करके मारो. आज पाकिस्तान कुछ करने से पहले 100 बार सोचता है."

बिहार के लोगों की तारीफ


अपने भाषण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के लोगों की खूब तारीफ की . पीएम मोदी ने कहा कि , बिहार के लोगों में राजनीति का आंकलन करने का सामर्थ्य अद्भुत है... बिहार के लोग वोट डालने से पहले 50 बार सोचते हैं कि मेरा वोट बेकार तो नहीं जाएगा.. बिहार निर्णायक होता है और इसलिए मुझे पक्का भरोसा कि बिहार के लोग इस बार वोट डालकर के प्रधानमंत्री भी पक्का कर लेंगे."

बिहारियों के अपमान के मुद्दे पर राजद और कांग्रेस को घेरा

नरेंद्र मोदी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि, यइंडी गठबंधन बाले बिहार और बिहारियों के अपमान के खिलाफ आवाज तक नहीं उठाते हैं. उन्होने कहा कि, "पंजाब में कांग्रेस के नेता ने कहा- अब हम बिहारियों को पंजाब में घुसने नहीं देंगे.. कांग्रेस के शाही परिवार ने इस विषय मुंह पर ताला लगा दिया है.. क्या कभी कांग्रेस के शाही परिवार ने इतने बड़े अपमान के लिए बिहार से माफी मांगी...और ये लालटेन लेकर मुजरा करने वाली जो जमात है, वह भी कांग्रेस के चरण चूम रहे हैं..आरजेडी में हिम्मत नहीं है कि बिहारियों के अपमान पर वो कांग्रेस को एक शब्द भी बोल पाएं.. इंडी गठबंधन के एक साथी डीएमके के नेता ने बिहारियों के लिए भद्दी-भद्दी गालियां बोली, तेलंगाना में कांग्रेस के सीएम ने बिहारियों को भला-बुरा कहा, पश्चिम बंगाल की सीएम आए दिन बिहारियों को गाली देती हैं, लेकिन आरजेडी के मुंह से उनके खिलाफ एक शब्द बोलने की हिम्मत नहीं है. इनको बिहार के गौरव की चिंता नहीं है.. इनको सिर्फ अपने वोट बैंक की चिंता है."

इस मौके पर नरेंद्र मोदी ने लोगों को लालू-राबड़ी के जंगलराज की भी याद दिलाई. खासकर उन युवा मतदाताओं को जो पहली बार अपना वोट डालेंगे. उन्होने कहा कि, "मैं हमारे जो फर्स्ट टाइम वोटर हैं, उनको जरा जंगलराज पार्ट 2 से सावधान करना चाहता हूं. इनके जन्म होने के बाद जंगलराज कितना भयंकर था ये देखने का अवसर नहीं मिला. वो समय था जब शाम होने के बाद बाहर निकलना मुश्किल था. बाहर से कोई रात में स्टेशन से उतरता था तो रात भर स्टेशन से बाहर नहीं निकलता था. वो सुबह होने पर अपने गांव जाता था. नीतीश जी के नेतृत्व में एनडीए सरकार बिहार को जंगलराज से बाहर लेकर आई है. वो गुंडे, डकैत, लुटेरे अभी छिपे हुए हैं, मौके की तलाश में हैं. अगर गलती से भी ये इंडी वाले जरा भी मजबूत होते दिखे तो फिर उनका दाना पानी मिलेगा और ये मिलकर के फिर से आपका भविष्य तबाह कर देंगे."

 

 

Follow Us

menu icon home Home menu icon Video Video menu icon Live Live menu icon Category Category
X
X
X
X