- 34ºc, Sunny
- Sat, 12th Oct, 2024
BPSC Assistant Professor Recruitment 2024: बिहार में सरकारी नौकरियों की सौगात रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. बिहार की सरकार एक के बाद एक भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर रही है. दरअसल बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए 220 पदों पर भर्ती निकाली है. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया आज यानी 19 जनवरी से शुरू की गई है. जो उम्मीदवार बीपीएससी की इस भर्ती के लिए अपना आवेदन करना चाहते हैं, वो आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जा कर आवेदन कर सकते हैं. वहीं इस ऑनलाइन आवेदन के फॉर्म को भरने की आखिरी तारीख 28 जनवरी 2024 तक है
BPSC ने निकाली 220 पदों पर भर्तीयां
बता दें कि बीपीएससी ने असिस्टेंट प्रोफेसर के कुल 220 पदों पर भर्ती निकाली है. ये भर्तियां राज्य मेडिकल कॉलेजों के सुपर स्पेशलिटी विभाग के लिए होंगी.
पद के लिए जरूरी योग्यता?
वहीं इस पद के लिए कुछ जरूरी योग्यता का होना बहुत जरूरी है. जिन लोगों के पास एमबीबीएस, एमडी या एमएस डिग्री है वो उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. इतना ही नहीं भर्ती नोटिफिकेशन के मुताबिक, उम्मीदवारों की उम्र 1 अगस्त, 2023 तक 45 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए. वहीं असिस्टेंट प्रोफेसर पद के इस पद के लिए कोई ऊपरी आयु सीमा नहीं है.
BPSC Recruitment 2024: आवेदन के लिए कितना है शुल्क
अब बात करते है कि इस असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए आखिर कितना शुल्क देना होगा? बीपीएससी भर्ती 2023 की ओर से जरनल वर्ग के लोगों ये शुल्क 100 रुपये रखा गया है. वहीं बिहार की अनुसूचित जनजाति के लिए 25 रुपये, बिहार राज्य की स्थायी निवासी के लिए 25 रुपये, दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 25 रुपये और साथ ही बाकी बचे अन्य उम्मीदवारों के लिए आवेदन ये शुल्क 100 रुपये ही रहेगा. इस शुल्क का भुगतान ऑनलाइन ही किया जाएगा.
असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के लिए ऐसे करें आवेदन
1. उम्मीदवार सबसे पहले BPSC की वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं
2. जिसके बाद एक होम पेज खुलेगा वहां भर्ती बटन पर क्लिक करें.
3. यहां आपको सहायक प्रोफेसर पदों के आवेदन बटन पर क्लिक करना है.
4. जिसके बाद यहां आपको निर्देश दिखेंगे, यह पढ़ने के बाद आवेदन फॉर्म को भरें.
5. अब आपको आवेदन शुल्क का online भुगतान करना है जिसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें.
6. इतना करने के बाद अब आप आवेदन पत्र को डाउनलोड या प्रिंट निकाल सकते हैं.