- 34ºc, Sunny
- Thu, 10th Oct, 2024
Nitish Kumar: Siya Ram: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने बिहार विधानसभा में दिए ‘सेक्स ज्ञान’ के बाद अब माफी मांगी है. CM नीतीश कुमार के बयान बहुत बवाल मच गया था. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार (08 नवंबर) को इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने सदन में दिए बयान पर माफी मांग ली हैं. बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कहा, “मैंने तो बस महिलाओं की बेहतर शिक्षा की बात की थी.” उन्होंने आगे कहा, “मेरी कोई बात किसी को गलत लगी तो मैं माफी मांगता हूं. जो लोग मेरी निंदा कर रहे हैं, मैं उनका भी अभिनंदन करता हूं.”
राष्ट्रीय महिला आयोग ने की बयान की निंदा
जनसंख्या नियंत्रण के लिए महिलाओं पर विधानसभा में नीतीश कुमार की राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी निंदा की हैं. राष्ट्रीय महिला आयोग ने बुधवार (8 नवंबर 2023) को प्रैस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने कहा, नीतीश कुमार का बयान भद्दे मजाक की तरह है. उन्होंने आगे कहा, बड़ी हैरानी की बात है कि नीतीश कुमार अभी भी सदन का हिस्सा हैं. उन्होंने कहा, सीएम कहते रहे पर वहां पीछे बैठकर उनकी पार्टी के नेता हंसते रहे. उनके डॉयलॉग C ग्रेड फिल्म (Film) की तरह थे. मेरा सवाल है कि सदन में महिलाओं ने उसी समय ये आवाज क्यों नहीं उठाई. हम स्पीकर से मांग करते हैं कि उन बयानों को सदन की कार्यवाही से तुरंत प्रभाव से हटाया जाए.
बीजेपी ने की इस्तीफे की मांग
बुधवार को तीसरे दिन विधानसभा के शीतकालीन सत्र में बीजेपी ने हंगामा शुरू दिया. सदन की कार्यवाही शुरू होते ही नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने CM नीतीश के बयान पर विरोध किया. नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने कहा, कि सीएम के केवल माफी मांगने से काम नहीं चलने वाला हैं . सदन में CM नीतीश ने जो कहा, और उपमुख्यमंत्री जो सेक्स ज्ञान बांट रहे हैं इसने बिहार की जलता को शर्मसार किया है. ये व्यक्ति Bihar की सत्ता में बैठने के योग्य नहीं हैं. हम स्वीकार नहीं करेंगे.