- 34ºc, Sunny
- Sat, 12th Oct, 2024
बिहार में उद्गाटन से पहले ही एक और तैयार पुल धाराशायी हो गया है. बताया जाता है कि करीब 12 करोड़ रुपये की लागत से अररिया जिले के सिकटी में बकरा नदी पर पुल बनाया गया था. करीब सौ मीटर लंबे पुल का जल्द ही उद्घाटन किया जाना था. परन्तु उसके पहले ही पुल धड़ाम से गिर गया.
इस बारे में मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार को पुल के तीन पिलर नदी में धंस गए और पुल धाराशायी हो गया. पुल का निर्माण करने वाली कंपनी और सरकारी अधिकारी अब आगे की कार्रवाई में जुटे हैं.
बिहार में पहले भी गिरते रहे हैं पुल
बिहार में इस तरह से पुल गिरने का पहला मामला नहीं है. पिछले साल ङी सुल्तानपुर में गंगा नदी पर बन रहा पुल गिर गया था. जब यह पुल बनना शुरू हुआ था तब इसकी अनुमानित लागत 600 करोड़ रुपये थी. बाद में लागत बढ़कर 1700 करोड़ रुपये हो गई . इसके बावजूद पुल खुद को संभाल नहीं पाया.
इसी तरह सुपौल में कोसी नदी पर बन रहे पुल का स्लैब भी गिर पड़ा था. इस हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई थी और दस लोग घायल हुए थे. यह देश का सबसे लंबा पुल है.