- 34ºc, Sunny
- Sat, 21st Dec, 2024
बिहार के सारण में गोलीबारी के बाद 48 घंटों के लिए इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया गया है. घटना के बाद से इलाके में तनाव काफी बढ़ा हुआ है. हालांकि फिलहाल स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है .आगे हालात न बिगड़े इसके लिए बड़ी संख्या में पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है. इस मामले में अबतक दो लोगों को हिरासत में लिया गया है.
सोमवार को पांचवे चरण के मतदान के बाद सारण के एक इलाके में हिंसा भड़क गई. भाजपा और राजद समर्थक आमने सामने आ गए. सोमवार को तो पुलिस के हस्तक्षेप से टकराव को ज्यादा बढ़ने से रोक दिया गया लेकिन मंगलवार को फिर से दोनों भिड़ गए. अबकी बार नौबत गोलीबारी तक पहुंच गई. फायरिंग में एक शख्स मारा गया वहीं दो लोग घायल हो गए जिन्हे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मृतक का नाम चंदन राय है. घायलों की पहचान गुड्डू राय और मनोज राय के रूप में हुई है
रोहिणी आचार्य के दौरे के बाद बढ़ा तनाव
सारण सीट से लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य राजद की ओर से उम्मीदवार है वहीं भाजपा ने पूर्व मंत्री राजीव प्रताप रूडी को अपना उम्मीदवार बनाया है. छपरा के भिखारी ठाकुर चौक इलाके में विवाद की शरुआत रोहिणी आचार्य के एक बूथ पर पहुंचने के बाद हुई.
घटना के दौरान मौजूद लोगों ने कहा कि बूथ संख्या 318 पर रोहिणी आचार्य के पहुंचने के बाद लोग आक्रोशित हो गए और दोनों पक्षों के समर्थक आमने-सामने आ गए. इसके बाद माहौल को देखते हुए रोहिणी तो वहां से निकल गई परन्तु तनाव खत्म नहीं हुआ. भाजपा औऱ राजद समर्थकों में हिंसक टकराव शुरू हो गया. दोनों तरफ से पत्थरबाजी भी हुई. हालांकि पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद लोगों को शांत कराया.
मंगलवार की सुबह फिर से विवाद शुरू हो गया और बात गोलीबारी तक जा पहुंची. पूरे घटनाक्रम में पुलिस-पशासन पर शिथिलता के आरोप लग रहे हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि सोमवार की घटना के वक्त तो पुलिस सक्रिए दिखी परन्तु शाम के बाद शांत पड़ गई. प्रशासन हालात का सही आकलन नहीं कर पाई.
सारण से बाजपा के राजीव प्रताप रूडी ने 2014 और 2019 के चुनाव में जीत हासिल की थी. 2014 में उन्होने बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री और लालू यादव की पत्नी राबड़ी देवी को हराया था.
लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में सोमवार को आठ राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेश की 49 सीटों पर मतदान हुआ था. इस चरण में बिहार की पांच सीटों पर वोटिंग हुई थी, जिनमें सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, सारण और हाजीपुर शामिल हैं.