- 34ºc, Sunny
- Thu, 10th Oct, 2024
छत्तीसगढ. की सबसे बड़ी बारूद फैक्ट्री में धमाके के बाद से युद्ध स्तर पर राहत और बचाव कार्य चल रहा है. अबतक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है. हादसे में अबतक 6 लोगों के घायल होने की खबर है. वहीं कई लोगों के मारे जाने की भी आशंका है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मृतकों की संख्या 10 के आसपास हो सकती है. हालांकि इस बारे में अबतक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. बताया जा रहा है कि कई लोग मलबे में दबे हुए हैं.
रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
दुर्घटना के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. एसडीआरएफ और पुलिस-प्रशासन की टीमें घटनास्थल पर मौजूद हैं. अग्निशमन विभाग की कई गाड़ियां आग बुझाने में लगी हैं, पर एंबुलेंस भी बुलाई गई हैं. घायलों को नजदीक के अस्पतालों में पहुंचाया जा रहा है. आग इतनी भीषण है कि काफी दूर से ही इसकी लपटें दिखाई पड़ रही है. आग लगने की वजह का अबतक पता नहीं चल पाया है.
शनिवार सुबह फैक्ट्री में हुआ जोरदार धमाका
छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिला स्थित बेरला विकास खंड के पिरदा गांव के पास स्थित इकाई में शनिवार की सुबह जबरदस्त धमाका हुआ. इसके बाद देखते ही देखते आग ने पूरी फैक्ट्री को अपनी चपेट में ले लिया. धमाका इतना जबरदस्त था कि कई किलोमीटर तक इसकी आवाज सुनाई पड़ी और फैक्ट्री का मलबा काफी दूर-दूर तक जाकर गिरा. आग की चिनगारियों से भी कई रिहायशी इलाकों में नुकसान की खबर आ रही है.