Breaking news
कांग्रेस का डेलिगेशन चुनाव आयोग पहुंचा, हरियाणा चुनाव को लेकर मुलाकात | दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे से मिलने पहुंचे झारखंड सीएम हेमंत सोरेन | दिल्ली CM का आवास हुआ सील... हैंडओवर को लेकर विवाद, PWD ने लगाया डबल लॉक | इजरायल ने बेरूत में हिज्बुल्लाह के ठिकानों पर फिर एयरस्ट्राइक की | हरियाणा: हिसार से निर्दलीय विधायक बनीं सावित्री जिंदल ने बीजेपी को समर्थन दिया | हरियाणा रिजल्ट पर बयानबाजी के बीच EC की खड़गे को चिट्ठी | इजरायल से सीजफायर पर राजी हुआ हिज्बुल्लाह | हरियाणा में हार के बाद दिल्ली पहुंचे भूपेंद्र सिंह हुड्डा | जम्मू के लोगों ने भले ही बीजेपी को वोट दिया, लेकिन सरकार उनके लिए काम करेगी- उमर अब्दुल्ला | सीमावर्ती इलाकों में नई सड़कों को मंजूरी, कैबिनेट मीटिंग में फैसला | गाजा में अब तक 42 हजार लोगों की मौत: गाजा की हेल्थ मिनिस्ट्री का बयान | दिसंबर 2028 तक गरीबों को मिलता रहेगा मुफ्त अनाज, कैबिनेट का अहम फैसला | देवराला सती कांड: 36 साल पुराने मामले में सभी 8 आरोपी दोषमुक्त, विशेष अदालत का फैसला | यूपी उपचुनाव: समाजवादी पार्टी ने 6 विधानसभा सीटों पर किया प्रत्याशियों का ऐलान | केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से मुलाकात करेंगे हरियाणा चुनाव में जीते 3 निर्दलीय विधायक | J-K के लिये पूर्ण राज्य का दर्जा बहाल कराना प्राथमिकता: उमर अब्दुल्ला | हरियाणा में कांग्रेस की हार पर बोले संजय सिंह- कांग्रेस वाले AAP को तो कुछ समझते ही नहीं | हरियाणा में मिली जीत के बाद PM मोदी से मिलने पहुंचे नायब सिंह सैनी | हरियाणा में INDIA गठबंधन को एकसाथ चुनाव न लड़ने से नुकसान हुआ: CPI महासचिव डी राजा | PM मोदी ने नायब सिंह सैनी को किया फोन, हरियाणा जीत की दी बधाई | दक्षिण हरियाणा से होना चाहिये मुख्यमंत्री: केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह | दिल्ली हाईकोर्ट में आज राहुल गांधी के खिलाफ सुनवाई, नागरिकता रद्द करने की है मांग | कांशीराम की पुण्यतिथि पर BSP लखनऊ, आगरा, मरेठ, अलीगढ़, नोएडा में कार्यक्रम करेगी | आरजी कर मामला: आज डॉक्टर्स एसोसिएशन की देश भर में हंगर स्ट्राइक | इजरायल ने लेबनान में हिजबुल्लाह के अंडरग्राउंड कमांड सेंटरों पर किया हमला, 50 आतंकी मारे गए |
चुनाव के बीच 'दीदी' को बड़ा झटका, पश्चिम बंगाल में 2010 के बाद जारी सभी ओबीसी सर्टिफिकेट रद्द

चुनाव के बीच 'दीदी' को बड़ा झटका, पश्चिम बंगाल में 2010 के बाद जारी सभी ओबीसी सर्टिफिकेट रद्द

18 Sep 2024

कोलकाता हाई कोर्ट ने पश्चिम बंगाल में ने 2010 के बाद जारी किए गए सभी ओबीसी सर्टिफिकेट को रद्द करने का आदेश दिया है. अदालत ने फैसला सुनाते हुए कहा कि 2011 से नियमों की अनदेखी कर ओबीसी के सर्टिफिकेट जारी किए गए. हालांकि अदालत का यह आदेश उन लोगों पर लागू नहीं होगा जिन्हें इन सर्टिफिकेट्स के आधार पर पहले नौकरी मिल चुकी है परन्तु उन सर्टिफिकेट्स के आधार पर अब कोई भी व्यक्ति नौकरी हासिल नहीं कर सकता है.


ओबीसी प्रमाणपत्र देने की प्रक्रिया को चुनौती देने वाली एक जनहित याचिका पर सुनवाई के बाद यह फैसला सुनाया.ओबीसी लिस्ट के रद्द होने से करीब 5 लाख ओबीसी सर्टिफिकेट रद्द हो गए हैं.


क्या कहा कोलकाता हाई कोर्ट ने


जस्टिस तपोब्रत चक्रवर्ती और राजशेखर मंथर की बेंच ने कहा कि 2010 के बाद से जो ओबीसी सर्टिफिकेट्स जारी किए गए हैं वो असंवैधानिक हैं क्योंकि इसमें नियम का पालन नहीं किया गया है. इसलिए इन सभी सर्टिफिकेट को कैंसिल कर दिया गया है. अदालत ने कहा कि सर्टिफिकेट्स पिछड़ा वर्ग आयोग की सलाह माने बिना जारी गए हैं.
हाईकोर्ट ने कहा कि ओबीसी की सूचि पश्चिम बंगाल पिछड़ा वर्ग आयोग अधिनियम 1993 के अनुसार ही बनाया जाना चाहिए.

ममता बनर्जी के लिए बड़ा झटका


सत्ता में आने के बाद से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कहती रही हैं कि उनकी सरकार ने सभी मुस्लिमों को ओबीसी की कैटेगरी में ला दिया है और मुस्लिम समुदाय की आबादी रिजर्वेशन का फायदा भी उठा रही है. लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान भी उन्होने इस बात को बार-बार दोहराया है. अब ममता बनर्जी के लिए कोलकाता हाई कोर्ट का यह फैसला बड़ा झटका माना जा रहा है क्योंकि यह ऐसे वक्त में आया है जब देश में लोकसभा का चुनाव चल रहा है और अभी दो चरणों का मतदान बाकी है.

 

 

 

 

Follow Us

menu icon home Home menu icon Video Video menu icon Live Live menu icon Category Category
X
X
X
X