- 34ºc, Sunny
- Sat, 12th Oct, 2024
उत्तराखंड में रूद्रप्रयाग के पास बद्रीनाथ हाइवे पर हुए हादसे में अबतक 12 लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें से 10 लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई थी जबकि दो लोगों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. हालसे के बाद 16 लोगों का रेस्क्यू किया गया था जो घायल थे. इनमें से 7 लोगों को एयर लिफ्ट कर ऋषिकेश एम्स में भर्ती कराया गया था.
शनिवार को सुबह 11 बजे के आसपास रुद्रप्रयाग शहर से करीब पांच किलोमीटर आगे बद्रीनाथ हाईवे पर हादसा हुआ. रैतोली के पास श्रद्धालुओं को लेकर जा रहा एक टेंपो ट्रेवलर सड़क से फिसलकर करीब 250 मीटर नीचे अलकनंदा नदी में जा गिरा. गाड़ी पर चालक दल के तीन सदस्यों सहित 26 लोग सवार थे. ये लोग नोएडा से रूद्रप्रयाग की ओर जा रहे थे.
दुर्घटना की खबर मिलते ही पुलिस पहुंच गई और एसडीआरएफ और दूसरी एजेंसियों के साथ मिलकर राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया. इसमें स्थानीय लोगों ने भी काफी सहयोग किया.
बचाव दल ने 16 लोगों का रेस्क्यू किया. इनमें से 9 लोग रुद्रप्रयाग जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया और गंभीर रुप से गायल 7 लोगों को एयरलिफ्ट कर ऋषिकेश एम्स में भर्ती कराया गया .