Breaking news
जर्मनी बाजार हादसे में अब तक 5 की मौत, 200 से ज्यादा जख्मी | डल्लेवाल को अस्पताल में शिफ्ट करने पर किसानों की सरकार को चेतावनी, कहा- खून खराबा होगा | कुवैत: रामायण-महाभारत को अरबी भाषा में ट्रांसलेट करने वाले शख्स से मिले पीएम मोदी | LG द्वारा ED को केस चलाने की मंजूरी के बाद जांच आगे बढ़ेगी और पर्दाफाश होगा- BJP नेता प्रवेश वर्मा | रूसी शहर में 3 नहीं 8 ड्रोन अटैक हुए, कजान के गवर्नर ने बताया | प्रधानमंत्री मोदी दो दिन के दौरे पर कुवैत पहुंचे | महाराष्ट्र: डोंबिवली में अवैध रूप से रह रहे 6 बांग्लादेशी गिरफ्तार | जयपुर: यूथ कांग्रेस का प्रदर्शन, अमित शाह के बयान का कर रहे विरोध, पुलिस ने किया लाठीचार्ज | दिल्ली चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल का बड़ा ऐलान- छात्रों को दी जाएगी आंबेडकर स्कॉलरशिप | महाकुंभ को भव्य तरीके से मनाने की तैयारी, यूपी रोडवेज बसों में रामधुन बजाने का आदेश | रूस: कजान में 3 हाई राइज बिल्डिंग पर UAV अटैक, भारी नुकसान | शराब घोटाला: ED को LG से मिली अरविंद केजरीवाल के खिलाफ केस चलाने की मंजूरी | दिल्ली: AAP नेता और पूर्व विधायक सुखबीर सिंह ने थामा BJP का दामन | पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में सुरक्षा चौकी पर बड़ा अटैक, 16 सैनिकों की मौत |
स्वाति मालीवाल की मेडिकल रिपोर्ट का इंतजार , FIR के बाद विभव कुमार की तलाश में जुटी पुलिस

स्वाति मालीवाल की मेडिकल रिपोर्ट का इंतजार , FIR के बाद विभव कुमार की तलाश में जुटी पुलिस

18 Sep 2024

दिल्ली सीएम हाउस में राज्य सभा सांसद स्वाति मालीवाल से बदसलूकी मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पूर्व पीए विभव कुमार की मुश्किलें बढ़ती दिख रही है. गुरुवार रात स्वाति मालीवाल की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली और उसके बाद दिल्ली एम्स में उनका मेडिकल चेकअप कराया गया. आज मेडिकल रिपोर्ट आने की संभावना है. बताया जा रहा है कि मेडिकल जांच के दौरान स्वाति मालीवाल का एक्स रे और सीटी स्कैन भी हुआ. जांच में उनके चेहरे पर अंदरूनी चोट की बात कही जा रही है परन्तु मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद ही इसकी पुष्टि हो पाएगी.

 

एफआईआर में लगाए गंभीर आरोप

 

स्वाति मालीवाल ने अपनी शिकायत में विभव कुमार पर बेहद गंभीर आरोप लगाए हैं. पुलिस से अपनी शिकायत में उन्होने कहा है कि जब वो सीएम हाउस के ड्राइंग रूम में इंतजार कर रही थी तो विभव कुमार आए और बिना किसी उकसावे के गाली देना शुरू कर दिया. उसने मुझे बार-बार थप्पड़ भी मारे.स्वाति ने अपने बयान में कहा कि वो चिल्लाती रही और विभव से रुकने और जाने देने की विनती करती रही, लेकिन वह मेरे साथ मारपीट करता रहा. मालीवाल के बयान में कहा गया है कि विभव उनके चेहरे, छाती, पेट और शरीर के नीचले हिस्से पर वार किया और देख लेने की धमकी दी. इसके बाद वह किसी तरह भागने में सफल रही और कमरे से बाहर आकर पुलिस को मदद के लिए कॉल की.

पुलिस ने शुरू की जांच और विभव की तलाश

एफआईआर के बाद आरोपी विभव कुमार को पकड़ने के लिए पुलिस ने दबिश देना शुरू कर दिया है. क्राइम ब्रांच और स्पेशल सेल की टीमें उनकी तलाश कर रही हैं. पुलिस की टीम बिभव कुमार को पकड़ने के लिए चंद्रावल नगर स्थित उनके घर गई थी. लेकिन वे नहीं मिले. बुधवार को विभव कुमार लखनऊ में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ दिखे थे. केजरीवाल वहां इंडी गठबंधन की एक संयुक्त प्रेस कॉन्फेंस के लिए पहुंचे थे. इस दौरान अरविंद केजरीवाल से पत्रकारों ने घटना के बारे में पूछा लेकिन उन्होने चुप्पी साध ली. अबतक उनका कोई बयान नहीं आया है.


ऐसी खबरें भी आ रही है कि पुलिस मुख्यमंत्री आवास परिसर में लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगालेगी. हालांकि इस बारे में अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.


सोमवार की सुबह मामला तब सामने आया जब सिविल लाइंस थाने में एक पीसीआर कॉल आई, जिसमें कॉलर ने सीएम केजरीवाल के आधिकारिक आवास पर उनके पीएस बिभव कुमार पर मारपीट करने का आरोप लगाया. जांच में पाया गया कि जिस नंबर से कॉल की गई थी वह स्वाति मालीवाल के नाम से रजिस्टर्ड है. बाद में स्वाति मालीवाल खुद भी थाना पहुंची परन्तु तब उन्होने लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई थी. मामला सामने आने के बाद राष्ट्रीय महिला आयोग ने संज्ञान लिया और पुलिस से एक्शन टेकन रिपोर्ट मांगी. इसके बाद गुरुवार को पुलिस अधिकारी स्वाति मालीवाल के घर पहुंचे और उनका बयान दर्ज किया.

Follow Us

menu icon home Home menu icon Video Video menu icon Live Live menu icon Category Category
X
X
X
X