Breaking news
नासिक: फायरिंग अभ्यास के दौरान तोपखाने का गोला फटने से दो अग्निवीरों की गई जान | ईरानी राष्ट्रपति ने रूसी राष्ट्रपति पुतिन से मुलाकात की, मध्य पूर्व की मौजूदा स्थिति पर हुई चर्चा | हरियाणा: 15 अक्टूबर को सीएम पद की शपथ ले सकते हैं नायब सिंह सैनी | जापानी संगठन Nihon Hidankyo को शांति का नोबेल पुरस्कार | टाटा ट्रस्ट के नए चेयरमैन होंगे नोएल टाटा | NDA से समर्थन वापस लें नीतीशः अखिलेश | ट्रंप भी आधा करेंगे बिजली बिल, फ्री की रेवड़ी पहुंची अमेरिका- केजरीवाल | सपा चीफ पर JDU का हमला, राजीव रंजन बोले- अखिलेश ने जेपी के मूल्यों को कहां अपनाया | अखिलेश के समर्थन में बोले UP कांग्रेस चीफ अजय राय- JPNIC को ध्वस्त करना चाहती है BJP | मणिपुर में एक उग्रवादी गिरफ्तार | बांग्लादेश में मुकूट के चोरी होने से चिंतितः भारतीय दूतावास | दक्षिण चीन सागर में शांति हिंद-प्रशांत क्षेत्र के हित मेंः PM मोदी | बिहार: CM नीतीश कुमार ने बाढ़ प्रभावित परिवारों के खातों में 225.25 करोड़ ट्रांसफर किए | दिल्ली पुलिस ने मोबाइल टावरों से रिमोट रेडियो यूनिट चोरी करने वाले गिरोह को पकड़ा | लखनऊ: जयप्रकाश नारायण केंद्र में श्रद्धांजलि की अनुमति न मिलने पर अखिलेश का BJP पर निशाना | पुणे के कोरेगांव पार्क इलाके में हिट एंड रन की घटना, तेज रफ्तार ऑडी ने बाइक सवार को मारी टक्कर | गाजियाबाद: महंत यति नरसिंहानंद के शिष्य अनिल यादव उर्फ छोटा नरसिंहा नंद गिरफ्तार | लखनऊ: अखिलेश के घर से JP की प्रतिमा लेकर निकले समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता | समझ नहीं आता जेपी की प्रतिमा पर माल्यार्पण से BJP को क्या परेशानी: सपा नेता राम गोपाल यादव | लखनऊ: JPNIC के पास हर 500 मीटर पर नाकेबंदी, सपा कार्यकर्ताओं का हंगामा | हैदराबाद: बदमाशों ने तोड़ी मां दुर्गा की प्रतिमा, पूजा सामग्री भी फेंकी | महादेव बेटिंग ऐप का मालिक दुबई में डिटेन, एक हफ्ते के अंदर लाया जा सकता है भारत: सूत्र | बिहार: गिरिराज सिंह की 'हिन्दू स्वाभिमान यात्रा' पर RJD का निशाना, बताया हिंदू-मुसलमान को लड़ाने की साजिश | लखनऊ: जेपी सेंटर के बाहर भारी पुलिस बल तैनात, माल्यार्पण पर अड़े अखिलेश यादव |
वायुसेना को मिलेंगे 12 नए सुखोई फाइटर जेट्स, Air Force की बढ़ेगी ताकत

वायुसेना को मिलेंगे 12 नए सुखोई फाइटर जेट्स, Air Force की बढ़ेगी ताकत

19 Sep 2024

India Air Force: भारतीय वायुसेना (आईएएफ) ने एडवांस्ड सुखोई- 30 एमकेआई लड़ाकू विमानों की खरीद के लिए हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड को एक टेंडर जारी की है. जिससे आईएएफ की स्क्वाड्रन क्षमता को बढ़ाने में अहम कदम है. क्योंकि इसका सीधा असर भारतीय वायुसेना की ताकत पर पढ़ने वाला है. हांलाकि अभी सरकार ने कंपनी के इस टेंडर का जवाब नही दिया है, लेकिन उम्मीद लागाई जा रही है कि जल्द ही इस टेंडर का जबाव दिया जायेंगा.

रक्षा मंत्रालय का जवाब

वही रक्षा मंत्रालय के मुताबिक बताया जा रहा है 30 एमकेआई लड़ाकू विमानों को खरीदने के लिए सरकार ने एक टेंडर जारी किया था. इन विमानों को रूसी मूल के उपकरण भारत में निर्मित किये जाएंगे. दूसरी और सरकार के स्वामित्व वाली कंपनी एचएएल परियोजना के विवरण में के अगले महीने तक टेंडर का जवाब आएगा.

यह भी पढ़ें: भाई अकबरुद्दीन के बचाव में असदुद्दीन ओवैसी, “जबरदस्ती चढ़कर बोल रहे हो कि भाषण को बंद करो

आईएएफ की मारक क्षमता बहाल

IAF के पास 272 एसयू-30 लड़ाकू विमान मौजूद है, जिन्हें 2000  के दशक की शुरुआत में सेना ने किस्तों में खरीदा था. लेकिन इन विमानों को अपग्रेड कर दिया गया है जिसमें  ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल और अस्त्र एयर-टू-एयर मिसाइल जैसे हथियारों इसे लेस कर दिया गया है.  हाल ही में कहा था कि ब्रह्मोस सुपरसोनिक मिसाइल ने आईएएफ की मारक क्षमता को इतना बहाल कर दिया है कि यह किसी भी लड़ाई की स्थिति में दुश्मन के छक्के छुड़ा सकता है

30  लड़ाकू विमानों के बेड़े अपग्रेड

जानकारी के मुताबिक भारतीय वायुसेना के एडवांस्ड सुखोई-30 एमकेआई विमानों में से एक होंगे और कई भारतीय हथियारों व सेंसर से लैस किया गया है, जिससे वह पहले के मुकाबले ज्यादा एडवांस हों चुके है.

हांलाकी वायुसेना एक परियोजना के तहत सुखोई-30  लड़ाकू विमानों के बेड़े को अपग्रेड करने वाला है. जिसमें 84 विमानों को स्वदेशी हथियार, एडवांस्ड रडार और एवियोनिक्स के साथ बदलाव करके उसे अपग्रेड किया जाएगा.

Follow Us

menu icon home Home menu icon Video Video menu icon Live Live menu icon Category Category
X
X
X
X