- 34ºc, Sunny
- Sat, 21st Dec, 2024
India Air Force: भारतीय वायुसेना (आईएएफ) ने एडवांस्ड सुखोई- 30 एमकेआई लड़ाकू विमानों की खरीद के लिए हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड को एक टेंडर जारी की है. जिससे आईएएफ की स्क्वाड्रन क्षमता को बढ़ाने में अहम कदम है. क्योंकि इसका सीधा असर भारतीय वायुसेना की ताकत पर पढ़ने वाला है. हांलाकि अभी सरकार ने कंपनी के इस टेंडर का जवाब नही दिया है, लेकिन उम्मीद लागाई जा रही है कि जल्द ही इस टेंडर का जबाव दिया जायेंगा.
रक्षा मंत्रालय का जवाब
वही रक्षा मंत्रालय के मुताबिक बताया जा रहा है 30 एमकेआई लड़ाकू विमानों को खरीदने के लिए सरकार ने एक टेंडर जारी किया था. इन विमानों को रूसी मूल के उपकरण भारत में निर्मित किये जाएंगे. दूसरी और सरकार के स्वामित्व वाली कंपनी एचएएल परियोजना के विवरण में के अगले महीने तक टेंडर का जवाब आएगा.
आईएएफ की मारक क्षमता बहाल
IAF के पास 272 एसयू-30 लड़ाकू विमान मौजूद है, जिन्हें 2000 के दशक की शुरुआत में सेना ने किस्तों में खरीदा था. लेकिन इन विमानों को अपग्रेड कर दिया गया है जिसमें ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल और अस्त्र एयर-टू-एयर मिसाइल जैसे हथियारों इसे लेस कर दिया गया है. हाल ही में कहा था कि ब्रह्मोस सुपरसोनिक मिसाइल ने आईएएफ की मारक क्षमता को इतना बहाल कर दिया है कि यह किसी भी लड़ाई की स्थिति में दुश्मन के छक्के छुड़ा सकता है
30 लड़ाकू विमानों के बेड़े अपग्रेड
जानकारी के मुताबिक भारतीय वायुसेना के एडवांस्ड सुखोई-30 एमकेआई विमानों में से एक होंगे और कई भारतीय हथियारों व सेंसर से लैस किया गया है, जिससे वह पहले के मुकाबले ज्यादा एडवांस हों चुके है.
हांलाकी वायुसेना एक परियोजना के तहत सुखोई-30 लड़ाकू विमानों के बेड़े को अपग्रेड करने वाला है. जिसमें 84 विमानों को स्वदेशी हथियार, एडवांस्ड रडार और एवियोनिक्स के साथ बदलाव करके उसे अपग्रेड किया जाएगा.