- 34ºc, Sunny
- Thu, 10th Oct, 2024
कोलकाता से लापता हुए बांग्लादेशी सांसद अनवारुल अजीम अनार को लेकर रोंगटे खड़े कर देने वाले खुलासे हुए हैं. इस सिलसिले में अबतक कई लोगों को गिरफ्तार किया गया है लेकिन कोलकाता पुलिस को बड़ी सफलता तब हाथ लगी जब एक बांग्लादेशी जिहाद हवलदार को गिरफ्तार किया जो कसाई का काम करता है. बताया जा रहा है कि उसने अनवारुल अजीम की हत्या की बात कबूल की है. हालांकि आधिकारिक रुप से अभी इस तथ्य की पुष्टि नहीं की गई है परन्तु सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक बांग्लादेशी सांसद की हत्या के बाद उनके शव साथ भी दरिंदगी की गई ताकि पहचान को मिटाया जा सके.
बेरहमी से हत्या के बाद शव के साथ भी दरिंदगी
कोलकाता सीआईडी की जांच में कई सनसनीखेज खुलासे होने की बात कही जा रही है. सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक गिरफ्तारी के बाद जिहाद हवलदार ने बांग्लादेशी सांसद की हत्या और शव को टुकड़े-टुकड़े करने की बात कबूल कर ली है. जिहाद के मुताबिक मास्टरमाइंड बांग्लादेशी मूल का अमेरिकी नागरिक अख्तरुज्जमां था. उसके कहने पर हवलदार ने 4 अन्य बांग्लादेशी नागरिकों के साथ मिलकर न्यूटाउन अपार्टमेंट में अनवारुल अजीम अनार की गला दबाकर हत्या की.
सीआईडी को कोलकाता के न्यू टाउन इलाके के एक किराए के मकान के अंदर खून के धब्बे और कई प्लास्टिक बैग भी मिले जिनका इस्तेमाल शरीर के अंगों को पैक करने के लिए किया गया . पुलिस के मुताबिक घटनास्थल से अबतक मिले सबूतों से पता चलता है कि सांसद का पहले गला घोंटा गया और फिर उनके शरीर को कई टुकड़ों में काट दिया गया.
सूत्रों के मुताबिक जिहाद हवलदार ने पुलिस को बताया है कि बांग्लादेशी सांसद की हत्या के बाद शव की खाल उतारी, मांस को अलग कि और हड्डियों को कई भागों में काट दिया. इसके बाद थैलियों में पैक कर उसे ठिकाने लगा दिया गया ताकि पहचान को छिपाया जा सके.
किसके कहने पर जिहाद ने की हत्या
बताया जाता है कि जिहाद हवलदार ने बांग्लादेशी मूल के अमेरिकी नागरिक अख्तरुज्जमां को हत्या का मास्टरमाइंड बताया है. उसी के कहने पर जिहाद ने 4 अन्य बांग्लादेशी नागरिकों के साथ मिलकर हत्या की. अबतक मिली जानकारी के अनुसार अख्तरुज्जमां बांग्लादेशी सांसद अनवारुल अजीम अनार का दोस्त था. पुलिस की जांच में अबतक तथ्य सामने आए हैं उसके मुताबिक कारोबार में विवाद को हत्या की वजह माना जा रहा है.
बंगाल पुलिस को शक है कि सांसद को हनीट्रैप का झांसा देकर कोलकाता के फ्लैट में बुलाया गया था. दिस महिला ने अनवारुल को कोलकाता के फ्लैट में बुलाया था वह सांसद के दोस्त की करीबी मित्र बताई जाती है. पुलिस को शक है कि फ्लैट में जाने के बाद तुरंत ही उनकी हत्या कर दी गई थी.
सांसद अनवारुल अजीम अनार कथित तौर पर इलाज कराने के लिए 12 मई को बांग्लादेश से कोलकाता आए थे. 18 मई को उनके लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई. इसके बाद उनकी तलाश शरू हुई. रिपोर्ट उत्तरी कोलकाता के बड़ानगर के निवासी और अनवारुल अजीम के परिचित गोपाल विश्वास ने दर्ज करायी थी.