- 34ºc, Sunny
- Sat, 21st Dec, 2024
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राउज एवेन्यू कोर्ट में जमानत के लिए याचिका दायर की है. आज दोपहर 2 बजे इसपर सुनवाई होगी. अरविंद केजरीवाल फिलहाल एक जून तक अंतरिम जमानत पर हैं और 2 जून को उन्हे सरेंडर करना है . इससे पहले उन्होने सुप्रीम कोर्ट में जमानत की अवधि सात दिनों तक बढ़ाने के लिए अर्जी दी थी परन्तु वह खारिज हो गई.
अब उनकी उम्मीदें राउज एवेन्यू कोर्ट पर टिकीं हुई है. यदि यहां से भी अर्जी खारिज हो जाती है तो उनकी परेशानी बढ़ जाएगी. दिल्ली शराब घोटाला मामले में ईडी ने अरविंद केजरीवाल को आरोपी बनाया है . ईडी ने उन्हे इस मामले में 21 मार्च को गिरफ्तार किया था और इस वजह से वो तिहाड़ जेल में थे. सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव प्रचार के लिए उन्हे 21 दिनों की अंतरिम जमानत दी है जिसकी मियाद 2 जून को खत्म हो रही है.
सुप्रीम कोर्ट ने जमानत अवधि बढ़ाने की याचिका खारिज की
अरविंद केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट में खराब सेहत का हवाला देते हुए मेडिकल टेस्ट के लिए अंतरिम जमानत की अवधि को 7 दिनों तक बढ़ाए जाने की अपील की थी. परन्तु सुप्रीम कोर्ट की रजिस्ट्री ने उनकी याचिका को स्वीकार नहीं किया. रजिस्ट्री ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल को ट्रायल कोर्ट में जमानत याचिका दायर करने की छूट दी है.
इससे पहले मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट की अवकाशकालीन बेंच ने भी अरविंद केजरीवाल की याचिका पर तुरंत सुनवाई से इनकार कर दिया था. जस्टिस जे के माहेश्वर और जस्टिस के वी विश्वनाथ की बेंच ने कहा कि मुख्य केस में फैसला अभी सुरक्षित है, इसलिए याचिका को सूचिबद्ध किए जाने को लेकर चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया डी वाई चंद्रचूड़ फैसला लेंगे. लेकिन सुप्रीम कोर्ट रजिस्ट्री ने उनकी याचिका को स्वीकार नहीं किया.
मेडिकल ग्राउंड पर जमानत की अवधि बढ़ाने की अपील
अरविंद केजरीवाल का कहना है कि डॉक्टर ने उन्हे PET-CT स्कैन सहित कई मेडिकल टेस्ट कराने के लिए कहा है जिसके लिए उन्हे समय चाहिए. उधर आम आदमी पार्टी की ओर से कहा गया कि दिल्ली के मुख्यमंत्री का वजन सात किलो कम हो गया है और शरीर में किटोन का स्तर काफी बढ़ा हुआ है जो किसी गंभीर बीमारी का संकेत हो सकता है.