- 34ºc, Sunny
- Sat, 21st Dec, 2024
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 में एनडीए को सत्ता में आने से रोकने के लिए विपक्ष लगातार कोशिश कर रहा है और सियासी चौसर पर हर दांवपेच खेलने का प्रयास कर रहा है, लेकिन देखा जाए तो अभी तक ठोस कुछ निकल कर नहीं आ पाया है. अब एक बार फिर INDIA गठबंधन चुनावी रणनीति को अमलीजामा पहनाने के लिए वर्चुएल मीटिंग कर रहा है, इनमें जहां सीट शेयरिंग और चुनावी रणनीति को लेकर बात होने की संभावना है तो गठबंधन के संयोजक कौन होगा इस पर भी चर्चा के कयास लगाए जा रहे हैं.
बैठक में इन मुद्दों की होगी समीक्षा
गठबंधन की इस बैठक की जानकारी देते हुए कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने बताया कि इस बैठक में सीट बंटवारे समेत ‘भारत जोड़ो यात्रा’ और कुछ नए मुद्दों को लेकर चर्चा की जाएगी. इतना ही नहीं जयराम रमेश ने ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि ‘‘इंडिया में शामिल सभी दलों के नेता 13 जनवरी 2024 को 1:30 बजे ‘जूम’ ऐप के जरिए बैठक करेंगे इस बैठक में कई दूसरे मुद्दों पर चर्चा की जाएगी. जैसे सीट-बंटवारे, ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ में भागीदारी, बदलेगा भारत, जीतेगा इंडिया के विशेष मामलों की समीक्षा इस बैठक में की जाएगी.’’
ममता बनर्जी नहीं होंगी बैठक में शामिल
सूत्रों की मानें तो पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज होने वाली इस बैठक में शामिल नहीं होंगी, खबर आई है कि वह पहले से तय कार्यक्रमों में व्यस्त हैं. लेकिन अंदरखाने की खबर ये है कि संयोजक के मसले को लेकर ममता बनर्जी ने इस बैठक से दूरी बना ली है. जानकारी के मुताबिक होने वाली इस बैठक में विपक्षी गठबंधन का संयोजक नियुक्त को लेकर भी चर्चा की जा सकती है .
सीट बंटवारे को लेकर निर्णायक बातचीत होने की संभावना
बता दें कि जनता दल अपने अध्यक्ष नीतीश कुमार को संयोजक बनाने की वकालत कर रहा है. वहीं तृणमूल कांग्रेस इसके पक्ष में नहीं है. मालूम हो कि ‘इंडिया’ गठबंधन की पिछली बैठक में ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के लिए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के नाम की पैरवी की थी.
TNP न्यूज़ से अमजद खान की रिपोर्ट.