- 34ºc, Sunny
- Sat, 21st Dec, 2024
बुधवार को पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बड़ी राजनैतिक भविष्यवाणी की, उन्होने कहा कि,' चार जून को नतीजे आएंगे और फिर अगले 6 महीनों में देश में एक बड़ा राजनीतिक भूचाल आएगा.. वंशवादी राजनीति के सहारे आगे बढ़ने वाले कई दल खत्म हो जाएंगे..आपका एक वोट देश की दिशा बदल देगा..'
हालांकि प्रधानमंत्री ने इस बात का खुलासा नहीं किया कि 6 महीने बाद किस तरह का राजनीतिक भूचाल आएगा. ऐसे में उनके बयान के अलग-अलग मायने निकाले जा रहे हैं.
ममता बनर्जी पर पीएम का हमला
दक्षिण 24 परगना जिले के काकद्वीप में अपने संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री ने ममता बनर्जी पर जोरदार हमला बोला. उन्होने कहा कि, 'अब तो TMC सरकार तुष्टीकरण के लिए देश के संविधान पर भी खुलकर हमला करने लगी है. हमारे संविधान ने दलितों-पिछड़ों को आरक्षण दिया है लेकिन बंगाल में उस आरक्षण की खुली लूट हो रही है.. मुसलमानों के फर्जी OBC प्रमाणपत्र बनाए जा रहे हैं..एक जून को आपका एक वोट इन खतरनाक इरादों को रोकेगा.'
प्रधानमंत्री मे ममता बनर्जी सरकार पर तुष्टीकरण का आरोप लगाते हुए कहा कि बंगाल में तेजी से घुसपैठ हो रही है.. ये लोग चाहते हैं कि घुसपैठिए बंगाल में आकर बस जाएं. नरेंद्र मोदी ने कहा कि, 'घुसपैठिए बंगाल के युवाओं के हाथों से अवसर छीन रहे हैं..वे आपती जमीन और संपत्तियों पर कब्जा कर रहे हैं..सीमांत इलाकों की डेमोग्राफी बदल रही है..यहां संतों पर हमले होते हैं..पूरे देश में इसको लेकर चिंता है.'
प्रधानमंत्री मे ममता बनर्जी सरकार पर केंद्र की योजनाओं को रोकने का आरोप लगाते हुए कहा कि भ्रष्टाचार चरम पर पहुंच चुका है. यह सरकार सिर्फ कट सिस्टम पर चलती है.
प. बंगाल में 1 जून को नौ लोकसभा सीटों पर चुनाव
लोकसभा चुनाव के लिए अंतिम दौर का प्रचार चल रहा है. एक जून को राज्य की नौ लोकसभा सीटों पर मतदान होगा. इनमें दक्षिण और उत्तर 24 परगना जिले की सीटें शामिल हैं. ऐसे में सभी राजनीतिक दल आखिरी जोर-आजमाईश में लगे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी धुआंधार चुनावी सभाएं कर रहे हैं. इससे पहले मंगलवार की शाम उन्होने कोलकाता में रोड शो किया था.