- 34ºc, Sunny
- Thu, 10th Oct, 2024
Aditya Thackeray FIR: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की मुसीबतें बढ़ती ही जा रही हैं. जिसकी गाज उनके बेटे आदित्य ठाकरे पर भी गिरी नजर आ रही है. ताजा मामला मुंबई पुलिस का है जिसमें मुंबई पुलिस ने आदित्य ठाकरे समेत उद्धव गुट के तीन नेताओं के खिलाफ FIR का मामला दर्ज किया है. दरअसल उन पर ये आरोप लगा हैं कि उन्होंने एक ब्रिज का उद्घाटन बिना किसी के परमिशन के कर दिया है. इस मामले पर बीएमसी कि शिकायत पर FIR दर्ज की गई.
क्या है पूरा मामला
असल में आदित्य पर आरोप लगाया गया हैं कि उन्होंने बिना इजाजत लोअर परेल ब्रिज का उद्धाटन कराया है. जिसमें कुछ अन्य नेता भी शामिल रहे. जिनके खिलाफ पुलिस एक्शन ले रही है. इस मामले में बीएमसी ने पुलिस से शिकायत करते हुऐ बताया कि आदित्य ठाकरे ने ब्रिज का अवैध रूप से उद्घाटन किया है. जिसके बाद मुंबई के NM जोशी पुलिस स्टेशन में आदित्य ठाकरे के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
यह भी पढ़ें: Telangana Elections: तेलंगाना के मेनिफेस्टो में कांग्रेस के बड़े ऐलान2 लाख नौकरी, 500 में सिलेंडर
FIR के ये है आरोप
हालाकि दर्ज FIR में लिखा गया है कि ये ब्रिज खोलने से इस ब्रिज पर ट्रैफिक चलने भी लगा है. लेकिन ब्रिज का अभी अधूरा काम रह गया है. इसकी वजह से लोगों की जान को खतरा हो आ सकती है. इसलिए BMC की तरफ से FIR दर्ज करवाई गई है.
आदित्य ठाकरे क्या कहा
इस मामले को लेकर आदित्य ठाकरे ने एक पोस्ट कर बताया कि वे बीएमसी के ब्रिज को खोलने का काफी दिन से इंतजार कर रहे थे. उन्हे लगता था कि बीएमसी खुद ही ब्रिज को खोल देगी. लेकिन ऐसा नही हुआ. लगभग 10 दिन बीत गए ब्रिज तैयार हो चुका था. लेकिन ब्रिज को नहीं खोला गया
कब की है ये घटना?
यह घटना 16 नवंबर की है. जिसमें पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे ने ब्रिज का उद्घाटन कर दिया था. उनके साथ उद्धव गुट के कई नेता भी शामिल रहे. बीएमसी के अधिकारियों ने जानकारी मिलते ही पुलिस के पास पहुंच इसकी शिकायत की. ऐसे में पुलिस ने बीएमसी की शिकायत पर आदित्य ठाकरे के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली.
इस मामले में बीएमसी ने विधायक आदित्य ठाकरे, विधान परिषद विधायक सुनील शिंदे, पूर्व महापौर किशोरीताई पेडणेकर सचिन अहिर, , पूर्व महापौर स्नेहल आंबेकर के साथ 15 से 20 लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.