- 34ºc, Sunny
- Sat, 21st Dec, 2024
जम्मू-कश्मीर के रियासी में तीर्थयात्रियों पर हमला करने वाले आतंकियों की सरगर्मी से तलाश जारी है. सुरक्षा बलों को अंदेशा है कि वारदात को अंजाम देने के बाद आतंकी आसपास की पहाड़ियों में छुपे हुए हैं. सेना के जवान जंगल में सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं. इस बीच NIAने भी मामले की जांच शुरू कर दी है. रविवार की शाम जम्मू कश्मीर के रियासी जिले में आतंकवादियों ने तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक बस पर हमला कर दिया जिसमें अबतक 10 लोगों की मौत हो गई है.
आतंकी हमले में अबतक 10 श्रद्धालुओं की मौत
बस श्रद्धालुओं को लेकर शिवखोड़ी गुफा तीर्थस्थल से कटरा लौट रही थी. रियासी में बस के पहुंचते ही पहले से घात लगाए आतंकियों ने हमला बोल दिया.आतंकी बस के सामने से अंधाधुंध फायरिंग करने लगे. ड्राइवर को गोली लगने की वजह से बस खाई में जा गिरी. इस हमले मे अबतक दस लोगों के मारे जाने की सूचना है, वहीं 32 लोग घायल हो गए. घायल तीर्थयात्रियों का पास के अस्पताल में इलाज चल रहा है. मृतकों में तीन महिला और एक बच्चा भी शामिल है. हमले में घायल लोगों के मुताबिक 3-4 की संख्या में थे जो सेना का ड्रेस पहने हुए थे और काले कपड़े से अपना मुंह ठक रखा था.
बस के खाई में गिरने से बच गई कई यात्रियों की जान
आतंकी हमले में बच गए लोगों के मुताबिक यदि बस खाई में नहीं गिरती तो शायद ही कोई बचता. उनके मुताबिक बस के खाई में गिरने के बाद भी आंतंकी फायरिंग करते रहे. कई लोगों ने पेड़ों की ओट लेकर अपनी जान बचाई. जब आतंकी चले गए उसके कुछ देर बाद स्थानीय लोगों ने मदद की. सूचना मिलने पर पुलिस की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया.
हमलावरों को बख्शा नहीं जाएगा - अमित शाह
जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में तीर्थयात्रियों पर हुए हमले को केंद्र सरकार और स्थानीय प्रशासन ने काफी गंभीरता से लिया है. जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि प्रधानमंत्री ने हालात का जायजा लिया और उन्हें प्रभावित परिवारों को हर संभव मदद सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. मनोज सिन्हा ने कहा कि इस जघन्य कृत्य के पीछे जो भी लोग हैं उन्हें जल्द ही दंडित किया जाएगा.
केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने भी कहा कि तीर्थयात्रियों पर हुए नृशंस आतंकी हमले में शामिल लोगों को बख्शा नहीं जाएगा.