- 34ºc, Sunny
- Wed, 09th Oct, 2024
लाजपत नगर इलाके के एक अस्पताल में आग लगने की घटना सामने आई है. Eye7 चौधरी आई सेंटर में आग लगने की सूचना दमकल विभाग को सुबह 11.30 बजे दी गई. इसके बाद आनन-फानन में फायर ब्रिडेग की 12 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई . आग लगने की वजह अब तक सामने नहीं आई है. अबतक हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है लेकिन आग से काफी सामान जलकर राख हो गया है.