- 34ºc, Sunny
- Sat, 21st Dec, 2024
सिक्किम में भारी बारिश और भूस्खलन की वजह जान-माल का काफी नुकसान हुआ है. अबतक 9 लोगों की मौत हो चुकी है. लगातार बारिश की वजह से उत्तरी सिक्किम के मंगन जिले में बड़े पैमाने पर भूस्खलन हुआ है. कई इलाकों में सड़क संपर्क टूट गया है. बिजली ओर मौबाइल नेटवर्क भी बाधित है. कई घर भी तबाह हो गए हैं. लोगों तक खाने-पीने की चीजें पहुंचाने में भी काफी दिक्कतें पेश आ रही है.
अबतक 9 लोगों की मौत, कई पर्यटक फंसे
लगातार बारिश और लैंडस्लाइड की वजह से अबतक 9 लोग मारे जा चुके हैं. वहीं मंगन जिले के लाचुंग में सड़क संपर्क टूटने से करीब 1200 पर्यटक फंसे हुए हैं. इनके अलावा 15 विदेशी पर्यटक भी लाचुंग में फंसे हुए हैं.
स्थानीय अधिकारियों ने पर्यटकों से अपने-अपने स्थानों पर ही रहने तथा जोखिम मोल लेने से बचने को कहा गया है. अधिकारियों का कहना है कि संगकालांग में पिछले साल अक्टूबर में बना एक पुल ढह गया, जिससे उत्तरी सिक्किम में बड़ी संख्या में पर्यटक फंस गए.
मुख्यमंत्री ने ली हालात की जानकारी
सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने उच्च अधिकारियों के साथ बैठक कर हालात की जानकारी ली और जरूरी निर्देश दिए. सरकार के एक अधिकारी ने कहा कि मुख्य सचिव कार्यालय ने सभी पर्यटकों को हवाई मार्ग से लाने के लिए केंद्र सरकार के साथ बातचीत शुरू कर दी है.
पर्यटकों को सुरक्षित निकालने के लिए जिला प्रशासन दूसरी एजेंसियों के साथ मिलकर काम कर रहा है. सरकार के अधिकारियों के मुताबिक सिर्फ लाचुंग ही राज्य के बाकी हिस्सों से कटा हुआ है , राज्य के अन्य हिस्से यात्रा के लिए सुरक्षित हैं.