- 34ºc, Sunny
- Sat, 12th Oct, 2024
छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में 8 नक्सलियों को मार गिराया है. नारायणपुर-अबूझमाड़ इलाके में चल रहे मुठभेड़ में एक जवान के घायल होने की भी खबर है. नारायणपुर पुलिस ने मुठभेड़ की पुष्टि की है.
अबूझमाड़ के कुतुल, फरसबेड़ा, कोड़तामेटा के जंगलों में मुठभेड़ चल रही है. यहां नक्सलियों के खिलाफ चार जिलों की पुलिस ज्वायंट ऑपरेशन कर रही है.
नारायणपुर-कोंडागांव-कांकेर-दंतेवाड़ा की डीआरजी, एसटीएफ और आईटीबीपी 53वीं बटालियन की फोर्स इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रही है. दो दिनों से एंटी नक्सल ऑपरेशन चलाया जा रहा है जिसमें रुक-रुक कर मुठभेड़ चल रही है.
इस साल 120 से ज्यादा नक्सली मारे गए हैं
इससे पहले 7 जून को नारायणपुर-दंतेवाड़ा के सीमावर्ती इलाके में हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 7 नक्सलियों को मार गिराया था. नारायणपुर, दंतेवाड़ा और कोंडागांव जिले की सीमा पर स्थित एक गांव में कई नक्सलियों के छिपे होने की जानकारी मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने ऑपरेशन शुरू किया था.
10 मई को बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में 12 नक्सलियों को मार गिराया. 30 अप्रैल को नारायणपुर और कांकेर जिले की सीमा पर सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 10 नक्सली मारे गए थे. इनमें 3 महिलाएं थी. इससे पहले 16 अप्रैल को कांकेर जिले में हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 29 नक्सलियों को मार गिराया था.
इस साल 13 जून तक सुरक्षाबलों ने अलग-अलग मुठभेड़ों में 128 नक्सलियों को मार गिराया है. वहीं 503 नक्सलियों की गिरफ्तारी हुई और 437 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है.