- 34ºc, Sunny
- Sun, 22nd Dec, 2024
78 मानसिक रोगियों का उपचार किया गया।
स्याना : नगर के हापुड़ बस स्टैंड के निकट स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्याना परिसर में आयोजित मानसिक स्वास्थ्य कैंप शिविर में चिकित्सकों द्वारा 78 मानसिक रोगियों का उपचार किया गया। शनिवार को आयोजित शिविर का आयोजन स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डा. अमित कुमार ने फीता काटकर किया। मानसिक स्वास्थ्य शिविर में 277 मरीजों की जांच की गई। वहीं जांच के बाद 78 मानसिक रोगियों का उपचार कर निश्शुल्क दवाइयां का वितरण भी किया गया। डॉ अमित कुमार ने कहा कि लोगों को मानसिक रोगों के प्रति जागरूक होने की आवश्यकता है। कहा कि आज हर घर में कुछ लोग तनाव में रहते हैं। जिसके लिए लोगों को काउंसलिंग व योग के माध्यम अपनाना चाहिए। वही शिविर के दौरान चार मानसिक दिव्यांग लोगो के प्रमाण पत्र भी बनाए गए। इस दौरान डा. स्वती यादव, सुनील कुमार, अनामिका, संतोष कुमार यादव, डा. विनीत त्यागी, डा. इरशाद, डा. तबरेज व डा. रजनी आदि सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी भी मौजूद रहे।