Breaking news
जर्मनी बाजार हादसे में अब तक 5 की मौत, 200 से ज्यादा जख्मी | डल्लेवाल को अस्पताल में शिफ्ट करने पर किसानों की सरकार को चेतावनी, कहा- खून खराबा होगा | कुवैत: रामायण-महाभारत को अरबी भाषा में ट्रांसलेट करने वाले शख्स से मिले पीएम मोदी | LG द्वारा ED को केस चलाने की मंजूरी के बाद जांच आगे बढ़ेगी और पर्दाफाश होगा- BJP नेता प्रवेश वर्मा | रूसी शहर में 3 नहीं 8 ड्रोन अटैक हुए, कजान के गवर्नर ने बताया | प्रधानमंत्री मोदी दो दिन के दौरे पर कुवैत पहुंचे | महाराष्ट्र: डोंबिवली में अवैध रूप से रह रहे 6 बांग्लादेशी गिरफ्तार | जयपुर: यूथ कांग्रेस का प्रदर्शन, अमित शाह के बयान का कर रहे विरोध, पुलिस ने किया लाठीचार्ज | दिल्ली चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल का बड़ा ऐलान- छात्रों को दी जाएगी आंबेडकर स्कॉलरशिप | महाकुंभ को भव्य तरीके से मनाने की तैयारी, यूपी रोडवेज बसों में रामधुन बजाने का आदेश | रूस: कजान में 3 हाई राइज बिल्डिंग पर UAV अटैक, भारी नुकसान | शराब घोटाला: ED को LG से मिली अरविंद केजरीवाल के खिलाफ केस चलाने की मंजूरी | दिल्ली: AAP नेता और पूर्व विधायक सुखबीर सिंह ने थामा BJP का दामन | पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में सुरक्षा चौकी पर बड़ा अटैक, 16 सैनिकों की मौत |
78 मानसिक रोगियों का उपचार किया गया।

78 मानसिक रोगियों का उपचार किया गया।

07 Dec 2024

78 मानसिक रोगियों का उपचार किया गया।

स्याना : नगर के हापुड़ बस स्टैंड के निकट स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्याना परिसर में आयोजित मानसिक स्वास्थ्य कैंप शिविर में चिकित्सकों द्वारा 78 मानसिक रोगियों का उपचार किया गया। शनिवार को आयोजित शिविर का आयोजन स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डा. अमित कुमार ने फीता काटकर किया। मानसिक स्वास्थ्य शिविर में 277 मरीजों की जांच की गई। वहीं जांच के बाद 78 मानसिक रोगियों का उपचार कर निश्शुल्क दवाइयां का वितरण भी किया गया। डॉ अमित कुमार ने कहा कि लोगों को मानसिक रोगों के प्रति जागरूक होने की आवश्यकता है। कहा कि आज हर घर में कुछ लोग तनाव में रहते हैं। जिसके लिए लोगों को काउंसलिंग व योग के माध्यम अपनाना चाहिए। वही शिविर के दौरान चार मानसिक दिव्यांग लोगो के प्रमाण पत्र भी बनाए गए। इस दौरान डा. स्वती यादव, सुनील कुमार, अनामिका, संतोष कुमार यादव, डा. विनीत त्यागी, डा. इरशाद, डा. तबरेज व डा. रजनी आदि सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी भी मौजूद रहे।

Follow Us

menu icon home Home menu icon Video Video menu icon Live Live menu icon Category Category
X
X
X
X