- 34ºc, Sunny
- Sat, 12th Oct, 2024
खाड़ी देश कुवैत में हुए भीषण हादसे में 41 लोगों की मौत हो गई. इन मृतकों में 40 भारतीय हैं. कुवैत में भारतीय दूतावास के मुताबिक आग की घटना में 30 से अधिक भारतीय श्रमिक घायल हुए हैं जिनका इलाज चल रहा है. हादसे के शिकार ज्यादातर भारतीय केरल के रहने वाले बताए जा रहे हैं.
घटना कुवैत के दक्षिणी शहर मंगाफ की है. स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक बुधवार तड़के एक इमारत में आग लग गई. देखते ही देखते पूरी इमारत आग की चपेट में आ गई. आग काफी तेजी से फैली जिसकी वजह इमारत में लोग फंस गए. घटना के वक्त इमारत में मौजूद ज्यादातर लोग सो रहे थे. इमारत का इस्तेमाल श्रमिकों के रहने के लिए किया जाता था
मृतकों और घायलों में ज्यादातर मजदूर
आग का शिकार हुए ज्यादातर लोग मजदूर हैं. जिस इमारत में आग लगी थी, उसमें मजदूर रहते थे . घटना के वक्त काफी तादाद में लोग इमारत के भीतर मौजूद थे. हालांकि काफी संख्या में लोगों को इमारत से निकाला गया. परन्तु 41 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी. आग की बड़ी-बड़ी लपटों को देखकर कई लोग कमरों की खिड़कियों से कूद पड़े. इसकी वजह से भी कई लोग जख्मी हो गए.
भारतीय दूतावास ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
कुवैत में भारतीय दूतावास ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के जरिए हेल्पलाइन नंबर की जानकारी दी है. पोस्ट में कहा गया है कि , 'भारतीय श्रमिकों से जुड़ी आग की दुखद घटना के संबंध में दूतावास ने एक इमरजेंसी हेल्पलाइन नंबर +965-65505246 शुरू किया है. सभी संबंधित लोगों से अनुरोध है कि वे अपडेट के लिए इस हेल्पलाइन से जुड़ें. दूतावास हर संभव सहायता करेगा.'
कुवैत में हुए इस भीषण अग्निकांड पर भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने दुख जताया है और मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. उन्होने कहा कि हमारे राजदूत शिविर में गए हैं और हम आगे की जानकारी का इंतजार कर रहे हैं. विदेश मंत्री ने कहा कि भारतीय दूतावास सभी संबंधित लोगों को पूरी सहायता प्रदान करेगा.
बिल्डिंग और कंपनी मालिक को गिरफ्तार करने का आदेश
कुवैत टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, आंतरिक मंत्री शेख फहाद अल-यूसुफ अल-सबाह ने पुलिस को मंगाफ बिल्डिंग के मालिक को गिरफ्तार करने का आदेश दिया है. इसके साथ ही साथ ही जांच पूरी होने तक श्रमिकों के लिए जिम्मेदार कंपनी के मालिक को भी गिरफ्तार करने का आदेश दिया है.
मंत्री ने घटनास्थल का दौरा करने के बाद कंपनी और बिल्डिंग मालिकों के लालच को हादसे की वजह बताया और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए जरूरी कदम उठाने के आदेश दिए.