- 34ºc, Sunny
- Sat, 12th Oct, 2024
18वीं लोकसभा के पहले सत्र की शुरुआत हो चुकी है. प्रोटेम स्पीकर भर्तृहरि महताब नए सदस्यों को शपथ दिला रहे है. आज सबसे पहले राष्ट्रपति ने सात बार के सांसद भर्तृहरि महताब को राष्ट्रपति भवन में प्रोटेम स्पीकर पद की शपथ दिलाई . इसके बाद लोकसभा की कार्यवाही शुरू हुई . सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सांसद पद की शपथ ली.
देश चलाने के लिए आम सहमति जरूरी - पीएम
लोकसभा की कार्यवाही शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 18वीं लोकसभा नए संकल्पों के साथ काम करेगी. आम सहमति पर जोर देते हुए उन्होने कहा कि उन्होने कहा कि, ' ' यदि हमारे देश के नागरिकों ने लगातार तीसरी बार किसी सरकार पर भरोसा किया है, तो इसका मतलब है कि उन्होंने सरकार की नीतियों और नीयत पर मुहर लगाई है. मैं आप सभी के समर्थन और भरोसे के लिए आभारी हूं. सरकार चलाने के लिए बहुमत जरूरी है, लेकिन देश चलाने के लिए आम सहमति जरूरी है.'
अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने कहा कि ,'यह नई उमंग, नए उत्साह और नई गति को प्राप्त करने का अवसर है. विश्व का सबसे बड़ा चुनाव बहुत ही शानदार और गौरवमय तरीके से संपन्न हुआ है.'
आपातकाल के बहाने कांग्रेस पर हमला
अपने संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आपातकाल का भी जिक्र किया . उन्होने कहा कि, ' कल 25 जून है..भारत के संविधान और लोकतंत्र में निष्ठा रखने वाले लोगों के लिए 25 जून कभी न भूलने वाला दिन है. इसी दिन भारत के लोकतंत्र को काला धब्बा लगा था और उसके 50 साल हो रहे हैं.'
प्रधानमंत्री ने कहा कि, ' भारत की नई पीढ़ी इस बात को कभी नहीं भूलेगी कि भारत के संविधान को पूरी तरह से नकार दिया गया था.संविधान की धज्जियां उड़ा दी गई थीं.देश को जेलखाना बना दिया गया था.'
24 जून से 3 जुलाई तक चलेगा सत्र
18वीं लोकसभा का पहला सत्र 24 जून से शुरू होकर 3 जुलाई तक चलेगा. इस दौरान कुल 8 बैठकें होने वाली हैं.
27 जून को राष्ट्रपति संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगी. 28 जून को राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर बहस शुरू होगी. 2 या 3 जुलाई को प्रधानमंत्री बहस का जवाब देंगे.