- 34ºc, Sunny
- Sat, 12th Oct, 2024
आनेवाले दिनों में संसद में क्या होने वाला है इसकी एक झलक आज उस समय दिखी जब संसद सदस्यों का शपथग्रहण चल रहा था.
जैसे ही शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान सांसद पद की शपथ लेने के लिए आगे बढ़े, विपक्षी खेमे से नीट-नीट की आवाज आने लगी. नीट परीक्षा को लेकर विपक्ष के नारेबाजी के बीच ही धर्मेंद्र प्रधान ने शपथ ली.
संसद के बाहर NSUI का प्रदर्शन
उधर संसद भवन के बाहर कांग्रेस की छात्र शाखा नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ़ इंडिया यानि एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं का विरोध प्रदर्शन जारी रहा. ये लोग नीट पेपर लीक मामले में शिक्षा मंत्री का इस्तीफा मांग रहे हैं.
एनएसयूआई के प्रदर्शन के दौरान हंगामा भी हुआ. छात्र बैरिकेडिंग के उपर चढ़कर जबरन दूसरी ओर जाने की कोशिश करने लगे. इसके बाद पुलिस ने कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया.
मुद्दे को हाथ से जाने देना नहीं चाहता विपक्ष
नीट यूजी परीक्षा में पेपर लीक और अन्य गड़बड़ियों को लेकर देश भर में हंगामा मचा हुआ है. छात्र सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे हैं और मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया है.
इस बीच केंद्र सरकार ने भी परीक्षा आयोजित कराने वाली नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के डीजी को बदल दिया है और सीबीआई को जांच सौंप दी गई है.
ऐसे में विपक्ष इस मुद्दे को हाथ से जाने देना नहीं चाहता है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी पहले ही कह चुके हैं कि वह नीट के मामले को संसद में उठाएंगे.
सीबीआई कर रही NEET UG 2024 पेपर लीक मामले की जांच
NEET UG 2024 पेपर लीक और परीक्षा से जुड़ी दूसरी अनियमितताओं की जांच अब सीबीआई कर रही है. मामले को लेकर सवालों के घेरे में आई परीक्षा आयोजित कराने वाली संस्था नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानि NTA के डीजी को भी बदल दिया गया है.
5 जून को NEET का रिजल्ट आने के बाद से ही सवाल उठने शुरू हो गए थे. बिहार पुलिस की शुरुआती जांच में पेपर लीक और दूसरी अनियमितताओं की बात सामने आई है. पुलिस ने इस मामले में कई लोगों को गिरफ्तार भी किया है. गुजरात के गोधरा और महाराष्ट्र से भी पेपर लीक के तार जुड़ते दिख रहे हैं.
बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई की रिपोर्ट मिलने के बाद केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने सीबीआई को मामले की जांच सौंप दी है. इसके अलावा केंद्र सरकार ने एक उच्च स्तरीय कमेटी भी बनाई है जो NTA की कार्यप्रणाली और संरचना में सुधार को लेकर दो महीने में अपनी रिपोर्ट देगी.