Breaking news
नासिक: फायरिंग अभ्यास के दौरान तोपखाने का गोला फटने से दो अग्निवीरों की गई जान | ईरानी राष्ट्रपति ने रूसी राष्ट्रपति पुतिन से मुलाकात की, मध्य पूर्व की मौजूदा स्थिति पर हुई चर्चा | हरियाणा: 15 अक्टूबर को सीएम पद की शपथ ले सकते हैं नायब सिंह सैनी | जापानी संगठन Nihon Hidankyo को शांति का नोबेल पुरस्कार | टाटा ट्रस्ट के नए चेयरमैन होंगे नोएल टाटा | NDA से समर्थन वापस लें नीतीशः अखिलेश | ट्रंप भी आधा करेंगे बिजली बिल, फ्री की रेवड़ी पहुंची अमेरिका- केजरीवाल | सपा चीफ पर JDU का हमला, राजीव रंजन बोले- अखिलेश ने जेपी के मूल्यों को कहां अपनाया | अखिलेश के समर्थन में बोले UP कांग्रेस चीफ अजय राय- JPNIC को ध्वस्त करना चाहती है BJP | मणिपुर में एक उग्रवादी गिरफ्तार | बांग्लादेश में मुकूट के चोरी होने से चिंतितः भारतीय दूतावास | दक्षिण चीन सागर में शांति हिंद-प्रशांत क्षेत्र के हित मेंः PM मोदी | बिहार: CM नीतीश कुमार ने बाढ़ प्रभावित परिवारों के खातों में 225.25 करोड़ ट्रांसफर किए | दिल्ली पुलिस ने मोबाइल टावरों से रिमोट रेडियो यूनिट चोरी करने वाले गिरोह को पकड़ा | लखनऊ: जयप्रकाश नारायण केंद्र में श्रद्धांजलि की अनुमति न मिलने पर अखिलेश का BJP पर निशाना | पुणे के कोरेगांव पार्क इलाके में हिट एंड रन की घटना, तेज रफ्तार ऑडी ने बाइक सवार को मारी टक्कर | गाजियाबाद: महंत यति नरसिंहानंद के शिष्य अनिल यादव उर्फ छोटा नरसिंहा नंद गिरफ्तार | लखनऊ: अखिलेश के घर से JP की प्रतिमा लेकर निकले समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता | समझ नहीं आता जेपी की प्रतिमा पर माल्यार्पण से BJP को क्या परेशानी: सपा नेता राम गोपाल यादव | लखनऊ: JPNIC के पास हर 500 मीटर पर नाकेबंदी, सपा कार्यकर्ताओं का हंगामा | हैदराबाद: बदमाशों ने तोड़ी मां दुर्गा की प्रतिमा, पूजा सामग्री भी फेंकी | महादेव बेटिंग ऐप का मालिक दुबई में डिटेन, एक हफ्ते के अंदर लाया जा सकता है भारत: सूत्र | बिहार: गिरिराज सिंह की 'हिन्दू स्वाभिमान यात्रा' पर RJD का निशाना, बताया हिंदू-मुसलमान को लड़ाने की साजिश | लखनऊ: जेपी सेंटर के बाहर भारी पुलिस बल तैनात, माल्यार्पण पर अड़े अखिलेश यादव |
18वीं लोकसभा : पहले सत्र के पहले दिन ही संसद से लेकर सड़क तक NEET की गूंज

18वीं लोकसभा : पहले सत्र के पहले दिन ही संसद से लेकर सड़क तक NEET की गूंज

18 Sep 2024


आनेवाले दिनों में संसद में क्या होने वाला है इसकी एक झलक आज उस समय दिखी जब संसद सदस्यों का शपथग्रहण चल रहा था.

 

जैसे ही शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान सांसद पद की शपथ लेने के लिए आगे बढ़े, विपक्षी खेमे से नीट-नीट की आवाज आने लगी. नीट परीक्षा को लेकर विपक्ष के नारेबाजी के बीच ही धर्मेंद्र प्रधान ने शपथ ली.

 

संसद के बाहर NSUI का प्रदर्शन


उधर संसद भवन के बाहर कांग्रेस की छात्र शाखा नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ़ इंडिया यानि एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं का विरोध प्रदर्शन जारी रहा. ये लोग नीट पेपर लीक मामले में शिक्षा मंत्री का इस्तीफा मांग रहे हैं.

 

एनएसयूआई के प्रदर्शन के दौरान हंगामा भी हुआ. छात्र बैरिकेडिंग के उपर चढ़कर जबरन दूसरी ओर जाने की कोशिश करने लगे. इसके बाद पुलिस ने कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया.

 


मुद्दे को हाथ से जाने देना नहीं चाहता विपक्ष


नीट यूजी परीक्षा में पेपर लीक और अन्य गड़बड़ियों को लेकर देश भर में हंगामा मचा हुआ है. छात्र सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे हैं और मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया है.

 

इस बीच केंद्र सरकार ने भी परीक्षा आयोजित कराने वाली नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के डीजी को बदल दिया है और सीबीआई को जांच सौंप दी गई है.

 

ऐसे में विपक्ष इस मुद्दे को हाथ से जाने देना नहीं चाहता है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी पहले ही कह चुके हैं कि वह नीट के मामले को संसद में उठाएंगे.

 


सीबीआई कर रही NEET UG 2024 पेपर लीक मामले की जांच

 

 

NEET UG 2024 पेपर लीक और परीक्षा से जुड़ी दूसरी अनियमितताओं की जांच अब सीबीआई कर रही है. मामले को लेकर सवालों के घेरे में आई परीक्षा आयोजित कराने वाली संस्था नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानि NTA के डीजी को भी बदल दिया गया है.


5 जून को NEET का रिजल्ट आने के बाद से ही सवाल उठने शुरू हो गए थे. बिहार पुलिस की शुरुआती जांच में पेपर लीक और दूसरी अनियमितताओं की बात सामने आई है. पुलिस ने इस मामले में कई लोगों को गिरफ्तार भी किया है. गुजरात के गोधरा और महाराष्ट्र से भी पेपर लीक के तार जुड़ते दिख रहे हैं.

 

बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई की रिपोर्ट मिलने के बाद केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने सीबीआई को मामले की जांच सौंप दी है. इसके अलावा केंद्र सरकार ने एक उच्च स्तरीय कमेटी भी बनाई है जो NTA की कार्यप्रणाली और संरचना में सुधार को लेकर दो महीने में अपनी रिपोर्ट देगी.

 

Follow Us

menu icon home Home menu icon Video Video menu icon Live Live menu icon Category Category
X
X
X
X