
सऊदी अरब के रियाद में हुए जॉय फोरम 2025 में बॉलीवुड के तीनों दिग्गज शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान एक साथ नजर आए। मंच पर जब ये तीनों सुपरस्टार्स साथ बैठे तो माहौल जोश और यादों से भर गया। इन सितारों ने अपनी पुरानी फिल्मों, दोस्ती और भारतीय सिनेमा के लंबे सफर पर खुलकर बातचीत की।
सलमान ने आर्यन खान की तारीफ में कही बड़ी बात
बातचीत के दौरान सलमान खान ने शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा, "आर्यन ने जो वेब सीरीज़ 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' बनाई है, वो बहुत शानदार रही। उसने वाकई बहुत अच्छा काम किया है।"
सलमान ने आगे मजाकिया लहजे में कहा कि आर्यन में अपने पिता जैसी गंभीरता और मेहनत है। उन्होंने यह भी कहा कि शाहरुख अपने बेटे को फिल्मी दुनिया में अपने उत्तराधिकारी के रूप में देख सकते हैं।
शाहरुख का मजेदार जवाब
सलमान की बात सुनकर शाहरुख खान ने भी हंसते हुए जवाब दिया, "या अगर सलमान का कोई बेटा होता, तो मैं चाहूँगा कि वह दुनिया का सबसे बड़ा स्टार बने!"
इस पर पूरे हॉल में ठहाके गूंज उठे। दोनों की बातचीत से साफ झलक रहा था कि इनकी दोस्ती कितनी मजबूत है।
आर्यन खान का निर्देशन डेब्यू
आर्यन खान ने हाल ही में बतौर डायरेक्टर अपना पहला प्रोजेक्ट “The Bads of Bollywood” बनाया है। यह शो हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के अंदर की दुनिया और सत्ता संघर्षों पर व्यंग्य करता है।
इसमें लक्ष्य, सहर बंबा, अन्या सिंह, राघव जुयाल, बॉबी देओल, मोना सिंह और मनोज पाहवा जैसे कलाकार शामिल हैं। आलोचकों ने इसकी कहानी और निर्देशन दोनों की सराहना की है।
सोशल मीडिया पर छाए तीनों स्टार
जॉय फोरम का यह कार्यक्रम सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में रहा। जब सलमान, शाहरुख और आमिर की तस्वीरें वायरल हुईं, तो फैंस ने कमेंट्स की बाढ़ ला दी।
तीनों सुपरस्टार्स ने न सिर्फ अपनी पुरानी दोस्ती को याद किया, बल्कि नई पीढ़ी की रचनात्मकता की भी तारीफ की।
Saurabh Dwivedi