हरकतों से बाज नहीं आ रहा दोमुंहा पाकिस्तान ने अफगानिस्तान पर फिर किया एयरस्ट्राइक, सीमा पर बढ़ा तनाव

सीजफायर बढ़ाने के बावजूद पाकिस्तान की एयरस्ट्राइक ने एक बार फिर सीमा पर तनाव बढ़ा दिया है, जिससे दोनों देशों के रिश्ते और बिगड़ सकते हैं।

17 October 2025

और पढ़े

  1. पेरिस लूवर में चेनसॉ से चोरी, नेपोलियन के गहने गायब, म्यूजियम बंद
  2. भारतीय विरोधी बयान पर फ्लोरिडा पार्षद चैंडलर लैंगविन को लगाई फटकार
  3. No Kings Protest : अमेरिका में सड़कों पर उतरे हजारों लोग, राष्ट्रपति ट्रंप पर सत्ता के दुरुपयोग का आरोप
  4. ढाका हवाई अड्डे के कार्गो टर्मिनल में लगी भीषण आग, सभी उड़ानें रद्द
  5. तालिबान के हमलों से बौखलाया पाकिस्तान, सेना प्रमुख असीम मुनीर ने फिर छेड़ा भारत विरोधी राग
  6. पाकिस्तान के एयरस्ट्राइक में तीन अफगान क्रिकेटरों की मौत, ACB ने जताया गहरा शोक
  7. भारत पर रूस से तेल खरीद बंद करने का दबाव बनाएंगे ट्रंप, भारत ने बातचीत के दावे को नकारा
  8. नूर वली महसूद कौन है और क्यों बना है पाकिस्तान की सुरक्षा का सबसे बड़ा खतरा?
  9. 'भारत रूस से तेल खरीद बंद करेगा', रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप का बड़ा दावा
  10. पाक-अफगान के बीच अब 48 घंटे का युद्धविराम, कंधार में हवाई हमलों में 15 की मौत
  11. अफगान तालिबान और पाकिस्तानी सेना में घातक सीमा झड़प, दर्जनों सैनिक और नागरिक मरे
  12. ट्रंप ने PAK पीएम के सामने की भारत की तारीफ, PM मोदी को बताया 'बेहतरीन नेता'
  13. अफगानिस्तान ने पाकिस्तान के समझौते को ठुकराया, पाक अधिकारियों को वीजा देने से किया इनकार
  14. पाकिस्तान में बवाल: टीएलपी रैली पर पुलिस फायरिंग में 15 की मौत, कई घायल
  15. हमास-इजराइल शांति समझौते के बाद ट्रंप के नाम की उठी मांग, 2026 में नोबेल पुरस्कार के दावेदार बन सकते हैं!

पाक और अफगान के बीच सीमा पर लगातार तनाव बना हुआ है। दोनों देशों ने हाल ही में 48 घंटे के सीजफायर (संघर्ष विराम) को बढ़ाने पर सहमति जताई थी। लेकिन इस समझौते के कुछ ही घंटे बाद हालात फिर बिगड़ गए।

अफगानिस्तान के तालिबान शासन ने दावा किया है कि पाकिस्तान ने पक्तिका प्रांत के कई इलाकों में हवाई हमले (एयरस्ट्राइक) किए हैं। यह प्रांत पाकिस्तान सीमा (दुरंड रेखा) से सटा हुआ है।

अफगानिस्तान का आरोप — घरों को बनाया निशाना

तालिबान के प्रवक्ता ने कहा कि पाकिस्तान के लड़ाकू विमानों ने आवासीय इलाकों और स्थानीय घरों पर बमबारी की है। इससे कई जगह नुकसान हुआ है, हालांकि हताहतों की सटीक जानकारी अभी सामने नहीं आई है। अफगान सरकार ने इस कार्रवाई की निंदा की है और इसे संघर्ष विराम की शर्तों का उल्लंघन बताया है।

पाकिस्तान की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं

अब तक इस्लामाबाद की ओर से इस घटना पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। हालांकि, पाकिस्तान पहले भी यह आरोप लगाता रहा है कि तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) के आतंकी अफगानिस्तान की सीमा के भीतर से हमले कर रहे हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि पाकिस्तान इन हमलों को रोकने के लिए सीमा पार “प्रिवेंटिव स्ट्राइक” कर रहा है।

दोनों देशों के बीच बढ़ता तनाव

पिछले कुछ महीनों से पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच संबंध बेहद तनावपूर्ण हैं। सीमा पर बार-बार फायरिंग और ड्रोन हमलों की घटनाएं बढ़ी हैं। पाकिस्तान का कहना है कि तालिबान अफगानिस्तान में मौजूद आतंकी संगठनों पर कड़ा रुख नहीं अपना रहा, जिससे उसके सैनिकों और नागरिकों पर हमले बढ़े हैं।

बता दें कि इससे पहले पाकिस्तानी सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार को उत्तर वजीरिस्तान में एक सैन्य शिविर पर हुए आत्मघाती हमले में सात पाकिस्तानी सैनिक मारे गए और 13 घायल हो गए। यह हमला उस समय हुआ जब इस्लामाबाद और काबुल के बीच दोहा में शांति वार्ता शुरू होने वाली थी।

अधिकारियों के मुताबिक, एक आतंकवादी ने विस्फोटकों से भरी गाड़ी को मीर अली इलाके के खड्डी सैन्य शिविर की दीवार से टकरा दिया। इसके बाद दो और आतंकवादी शिविर के अंदर घुसने की कोशिश करने लगे, लेकिन सुरक्षा बलों ने उन्हें मार गिराया।

आतंकी संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। उन्होंने कहा कि उनकी "खालिद बिन वलीद" आत्मघाती इकाई और "तहरीक तालिबान गुलबहादुर" समूह ने इस हमले को अंजाम दिया।

Saurabh Dwivedi

TNP News,

115 B Hind Saurashtra Indl Estate, Marol Metro Station Andheri East, Mumbai - 400059
Call: +91 9818841730, +91 9818821470
Email: info@tnpnews.in