
पाक और अफगान के बीच सीमा पर लगातार तनाव बना हुआ है। दोनों देशों ने हाल ही में 48 घंटे के सीजफायर (संघर्ष विराम) को बढ़ाने पर सहमति जताई थी। लेकिन इस समझौते के कुछ ही घंटे बाद हालात फिर बिगड़ गए।
अफगानिस्तान के तालिबान शासन ने दावा किया है कि पाकिस्तान ने पक्तिका प्रांत के कई इलाकों में हवाई हमले (एयरस्ट्राइक) किए हैं। यह प्रांत पाकिस्तान सीमा (दुरंड रेखा) से सटा हुआ है।
अफगानिस्तान का आरोप — घरों को बनाया निशाना
तालिबान के प्रवक्ता ने कहा कि पाकिस्तान के लड़ाकू विमानों ने आवासीय इलाकों और स्थानीय घरों पर बमबारी की है। इससे कई जगह नुकसान हुआ है, हालांकि हताहतों की सटीक जानकारी अभी सामने नहीं आई है। अफगान सरकार ने इस कार्रवाई की निंदा की है और इसे संघर्ष विराम की शर्तों का उल्लंघन बताया है।
पाकिस्तान की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं
अब तक इस्लामाबाद की ओर से इस घटना पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। हालांकि, पाकिस्तान पहले भी यह आरोप लगाता रहा है कि तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) के आतंकी अफगानिस्तान की सीमा के भीतर से हमले कर रहे हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि पाकिस्तान इन हमलों को रोकने के लिए सीमा पार “प्रिवेंटिव स्ट्राइक” कर रहा है।
दोनों देशों के बीच बढ़ता तनाव
पिछले कुछ महीनों से पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच संबंध बेहद तनावपूर्ण हैं। सीमा पर बार-बार फायरिंग और ड्रोन हमलों की घटनाएं बढ़ी हैं। पाकिस्तान का कहना है कि तालिबान अफगानिस्तान में मौजूद आतंकी संगठनों पर कड़ा रुख नहीं अपना रहा, जिससे उसके सैनिकों और नागरिकों पर हमले बढ़े हैं।
बता दें कि इससे पहले पाकिस्तानी सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार को उत्तर वजीरिस्तान में एक सैन्य शिविर पर हुए आत्मघाती हमले में सात पाकिस्तानी सैनिक मारे गए और 13 घायल हो गए। यह हमला उस समय हुआ जब इस्लामाबाद और काबुल के बीच दोहा में शांति वार्ता शुरू होने वाली थी।
अधिकारियों के मुताबिक, एक आतंकवादी ने विस्फोटकों से भरी गाड़ी को मीर अली इलाके के खड्डी सैन्य शिविर की दीवार से टकरा दिया। इसके बाद दो और आतंकवादी शिविर के अंदर घुसने की कोशिश करने लगे, लेकिन सुरक्षा बलों ने उन्हें मार गिराया।
आतंकी संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। उन्होंने कहा कि उनकी "खालिद बिन वलीद" आत्मघाती इकाई और "तहरीक तालिबान गुलबहादुर" समूह ने इस हमले को अंजाम दिया।
Saurabh Dwivedi