
Bihar Election Result : बिहार में विधानसभा चुनाव खत्म होने बाद आचार संहिता को हटा दी गई है। बिहार में नई सरकार बनने का रास्ता अब पूरी तरह साफ होता दिख रहा है। चुनावी हलचल, गहमागहमी और नतीजों के शोर के बीच रविवार को जरूरी कदम उठाया। जब चुनाव आयोग ने 243 विजयी विधायकों की आधिकारिक सूची राज्यपाल अरिफ मोहम्मद खान को सौंप दी। इसी के साथ नई विधानसभा और नई सरकार के गठन की प्रक्रिया तेजी से आगे बढ़ गई है।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी विनोद सिंह गुंज्याल और चुनाव आयोग के प्रधान सचिव अरविंद आनंद ने राजभवन पहुँचकर राज्यपाल अरिफ मोहम्मद खान से मुलाकात की। दोनों अफसरों ने चुनाव में जीते सभी उम्मीदवारों की लिस्ट और अधिसूचना राज्यपाल को सौंप दी।
यह दस्तावेज सौंपना सिर्फ औपचारिकता नहीं, बल्कि वह संवैधानिक कदम है जिसके आधार पर आगे नई विधानसभा की पहली बैठक बुलती है और सरकार बनाने की प्रक्रिया आगे बढ़ती है।
Bihar Chief Electoral Officer, Vinod Singh Gunjyal and Principal Secretary, Election Commission of India, Arvind Anand, handed over the list of elected members and the notification published by the Election Commission to the Governor of Bihar, Arif Mohammad Khan
— ANI (@ANI) November 16, 2025
(Source: Chief… https://t.co/RT89oJyFDj pic.twitter.com/k5ebzEHSgv
नई विधानसभा के गठन की राह साफ
243 सदस्यों वाली 18वीं बिहार विधानसभा का गठन अब लगभग पूरा माना जा सकता है। राज्यपाल अब सबसे बड़े गठबंधन या बहुमत वाली पार्टी को सरकार बनाने का न्योता देंगे। फिलहाल, NDA को पूरी तरह से साफ बहुमत मिला है। इसलिए सरकार निर्माण की राह साफ दिखाई दे रही है।
NDA को मिली प्रचंड जीत
इस बार हुए दो चरणों के मतदान 6 और 11 नवंबर की गिनती 14 नवंबर को हुई। परिणाम NDA के लिए ऐतिहासिक रहा है। जिसमें भारतीय जनता पार्टी 89 सीट और JDU 85 सीट वहीं दोनो दलों ने बराबर 101-101 सीटों पर चुनाव लड़ा था।
यह परिणाम NDA खेमे में बड़ा उत्साह लेकर आया है। खासकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार ने भी इस जीत पर खुशी जताई है।
Saurabh Dwivedi


.jpg)
.jpg)
.jpg)



.jpg)
.jpg)

.jpg)