सफेद कोट के पीछे बारूद का खेल! फरीदाबाद के डॉक्टरों से 2900KG विस्फोटक बरामद

हरियाणा के फरीदाबाद में आतंकी साजिश का बड़ा खुलासा हुआ है। जम्मू-कश्मीर पुलिस और फरीदाबाद पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में अल-फलाह यूनिवर्सिटी में तैनात डॉक्टर मुज़म्मिल को गिरफ्तार किया गया है।

2 घंटे पहले

और पढ़े

  1. डिजिटल गोल्ड से सावधान! SEBI ने जारी की बड़ी चेतावनी, हो सकता है बड़ा नुकसान
  2. दिल्ली, अहमदाबाद और लखनऊ में था हमले का प्लान, ATS ने ISIS से जुड़े डॉक्टर को किया गिरफ्तार
  3. भारत को हज 2026 के लिए 1.75 लाख कोटा, किरन रिजिजू की सऊदी यात्रा रही सफल
  4. Delhi Pollution: इंडिया गेट पर फूटा लोगों का गुस्सा, नागरिकों ने कहा, ‘सांस लेना भी मुश्किल’
  5. बेंगलुरु एयरपोर्ट पर नमाज़ वीडियो पर विवाद: बीजेपी ने उठाए सवाल, सिद्धारमैया सरकार ने दी सफाई
  6. जनगणना 2027 का पूर्व परीक्षण आज से शुरू, गुमला के 20 गांवों में होगी प्री-टेस्ट गणना
  7. मुंबई से कोलकाता आ रही स्पाइसजेट फ्लाइट में हवा में फेल हुआ इंजन, पायलट की सूझबूझ से टली बड़ी दुर्घटना
  8. दिल्ली समेत उत्तर भारत में बढ़ी सर्दी, IMD ने दी चेतावनी, तापमान 10 डिग्री तक गिरने के आसार
  9. मुस्लिम और ईसाई RSS में आ सकते हैं लेकिन....,मोहन भागवत बोले- संघ में भगवा और तिरंगा का भी सम्मान
  10. नेहरू–इंदिरा की तरह आडवाणी के योगदान का सम्मान होना चाहिए: थरूर का बयान और राजनीति में हलचल
  11. बिहार चुनाव के बीच राहुल गांधी की जंगल सफारी पर बीजेपी का तंज: "एलओपी नहीं, छुट्टी वाले नेता"
  12. देश से टला बड़ा खतरा, गुजरात ATS ने पाक-ISIS से जुड़े 3 आतंकियों को किया गिरफ्तार, हथियार किए बरामद
  13. रजत जयंती पर उत्तराखंड को मोदी की सौगात, प्रदेश को देंगे 8260 करोड़ की परियोजनाएं और किसानों को राहत
  14. उत्तर भारत में ठंड बढ़ी, शीतलहर का अलर्ट जारी, दिल्ली-NCR में प्रदूषण खतरनाक स्तर पर
  15. Time Out रिपोर्ट 2025: मुंबई एशिया का सबसे खुशहाल शहर, टॉप-10 लिस्ट में कौन-कौन?

हरियाणा के फरीदाबाद में सुरक्षा एजेंसियों ने एक बड़े आतंकी मॉड्यूल का पर्दाफाश किया है। जम्मू-कश्मीर पुलिस और फरीदाबाद पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में अल-फलाह यूनिवर्सिटी में कार्यरत डॉक्टर मुजम्मिल को गिरफ्तार किया गया है। सफेद कोट पहनकर मरीजों का इलाज करने वाला यह डॉक्टर, जांच में जैश-ए-मोहम्मद जैसे आतंकवादी नेटवर्क के संपर्क में पाया गया।

करीब साढ़े तीन साल से फरीदाबाद में रह रहा मुजम्मिल यूनिवर्सिटी कैंपस में ही डॉक्टर के पद पर काम कर रहा था, जबकि गुपचुप तरीके से विस्फोटक सामग्री और आतंकी लॉजिस्टिक सपोर्ट की व्यवस्था करता रहा। यह खुलासा राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के बिलकुल नजदीक आतंकी नेटवर्क के सक्रिय होने की ओर इशारा करता है, जिसने सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क कर दिया है।

कश्मीर से शुरू हुई साजिश

जानकारी के लिए बता दें कि 19 अक्टूबर को श्रीनगर के नौगाम इलाके के बनपोरा क्षेत्र में कई जगहों पर जैश-ए-मोहम्मद के पोस्टर चिपकाए मिले। इन पोस्टरों में पुलिस और सुरक्षा बलों को खुलेआम धमकी दी गई थी। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए गैरकानूनी गतिविधि (UAPA), भारतीय न्याय संहिता, शस्त्र अधिनियम और विस्फोटक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया और जांच शुरू कर दी।

जांच में पता चला कि यह कोई साधारण पोस्टर चिपकाने वाली हरकत नहीं थी, बल्कि एक संगठित आतंकवादी नेटवर्क की बड़ी साजिश थी। पुलिस के अनुसार, इस नेटवर्क में कुछ कट्टरपंथी पेशेवर और छात्र शामिल थे, जो पाकिस्तान और अन्य विदेशी ठिकानों से निर्देश ले रहे थे। यह समूह संदेश भेजने और पैसे की लेन-देन के लिए एन्क्रिप्टेड ऐप्स और चैनलों का इस्तेमाल करता था।

सहारनपुर से हुई पहली बड़ी गिरफ्तारी

जांच आगे बढ़ी तो पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से एक संदिग्ध की पहचान की अदील, जो पहले अनंतनाग के सरकारी मेडिकल कॉलेज में काम करता था और बाद में उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में एक निजी अस्पताल में नौकरी करने लगा था।

जम्मू-कश्मीर पुलिस की टीम सहारनपुर पहुंची और अदील को गिरफ्तार कर लिया। उसके मेडिकल कॉलेज के लॉकर की तलाशी में एक असॉल्ट राइफल बरामद की गई, जिससे साफ हो गया कि उसकी भूमिका गहरी है।

फरीदाबाद में मिला बड़ा ठिकाना

जांच में एक और नाम सामने आया डॉ. मुजम्मिल, जो मूल रूप से पुलवामा का रहने वाला है और हरियाणा के फरीदाबाद स्थित अल-फलाह मेडिकल कॉलेज में सीनियर डॉक्टर था।

पुलिस ने फरीदाबाद के दो किराए के घरों में छापेमारी की और वहां से 2,900 किलोग्राम विस्फोटक सामग्री बरामद की। यह सामग्री IED यानी बम बनाने में इस्तेमाल की जा सकती है। इसके साथ ही स्विफ्ट कार, जिसमें से क्रिंकोव असॉल्ट राइफल, तीन मैगजीन और 83 राउंड बरामद हुए। इसके साथ एक पिस्टल और दो मैगजीन और दो खाली खोखे भी मिलें।

सात गिरफ्तारियाँ और बड़ा खतरा

अब तक पुलिस ने कुल 7 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें दो डॉक्टर भी शामिल हैं। बरामद हथियारों में बेरेटा पिस्टल, चीनी स्टार पिस्टल, AK-56 और AK-क्रिंकोव राइफल भी हैं।

हालांकि अभी यह साफ नहीं है कि यह मॉड्यूल किस बड़े हमले की योजना बना रहा था, लेकिन दिल्ली के इतने करीब इतनी बड़ी मात्रा में बम सामग्री मिलना सुरक्षा एजेंसियों के लिए गंभीर चेतावनी है। एजेंसियाँ अब इस पूरे नेटवर्क की फंडिंग, प्लानिंग और विदेशी कनेक्शन की गहराई से जांच कर रही हैं।

Saurabh Dwivedi

TNP News,

115 B Hind Saurashtra Indl Estate, Marol Metro Station Andheri East, Mumbai - 400059
Call: +91 9818841730, +91 9818821470
Email: info@tnpnews.in