Air India Plane Crash: 'आपका बेटा का दोषी नहीं', मृतक पायलट सुमित के पिता से बोला सुप्रीम कोर्ट

अहमदाबाद में हादसे का शिकार हुए एअर इंडिया विमान से जुड़े एक मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने नोटिस जारी किया है। कोर्ट ने पुष्करराज सबरवाल की याचिका पर यह आदेश दिया है।

21 घंटे पहले

और पढ़े

  1. अमित शाह का सीमांचल से बड़ा बयान, "घुसपैठियों को निकालेंगे, जंगलराज को लौटने नहीं देंगे"
  2. मुंबई से लंदन जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट में तकनीकी खराबी, यात्रियों को करना पड़ा लंबा इंतजार
  3. वाराणसी से PM मोदी ने चार नई वंदे भारत ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी, कहा– “यह भारत के विकास की नई रफ्तार है”
  4. उत्तर भारत में बढ़ी ठंड, दक्षिण और पूर्वी राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट
  5. परमाणु परीक्षण खुलासे पर भारत ने पाकिस्तान पर साधा निशाना, कहा- यह उसकी परंपरा का हिस्सा
  6. ED का शिकंजा: अनिल अंबानी से फिर पूछताछ के आदेश, 7,500 करोड़ की संपत्ति पहले ही जब्त
  7. PM Modi का विपक्ष पर वार: बिहार को कट्टा सरकार नहीं, विकास चाहिए
  8. चुनाव आयोग ने शुरू किया SIR का दूसरा चरण, अगर वोटर लिस्ट से कट गया नाम तो क्या करें?
  9. वंदे मातरम् के 150 साल पूरे, पीएम मोदी ने राष्ट्रीय समारोह की शुरुआत की, कांग्रेस पर निशाना साधा
  10. चार नई वंदे भारत ट्रेनों को पीएम मोदी दिखाएंगे हरी झंडी, यात्रियों को मिलेगी नई सुविधा
  11. आवारा कुत्तों पर सुप्रीम कोर्ट सख्त, हाईवे से मवेशी हटाने से लेकर स्कूलों में सुरक्षा तक, राज्यों को 8 हफ्ते में लागू करने का आदेश
  12. दिल्ली IGI एयरपोर्ट पर बड़ी तकनीकी खराबी से हड़कंप, 100 से ज्यादा उड़ानें प्रभावित, यात्रियों को दी गई एडवाइजरी
  13. 'वंदे मातरम्' के 150 वर्ष: जानिए कौन थे इसके रचियता बंकिमचंद्र चटर्जी और कैसे जन्मा यह अमर गीत
  14. वंदे मातरम् के 150 साल पूरे, पीएम मोदी करेंगे राष्ट्रीय उत्सव की शुरुआत
  15. देशभर में मौसम का बदला मिजाज, कहीं बारिश तो कहीं बर्फबारी का अलर्ट, उत्तर भारत में बढ़ी सर्दी

अहमदाबाद में हादसे का शिकार हुए एअर इंडिया विमान से जुड़े एक मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने नोटिस जारी किया है। कोर्ट ने पुष्करराज सबरवाल की याचिका पर यह आदेश दिया है। पुष्करराज सबरवाल के बेटे सुमित बोइंग 787 ड्रीमलाइनर के पायलट-इन-कमांड थे। इसके साथ ही सुनवाई के दौरान कोर्ट ने उनसे कहा कि आपको यह बोझ नहीं उठाना चाहिए कि आपके बेटे को दोषी ठहराया जा रहा है।

इसे लेकर कोर्ट ने केंद्र और नागरिक उड्डयन नियामक DGCA को नोटिस भेजा। इसमें कहा गया है कि इस दुर्घटना के लिए पायलट-इन-कमांड को दोषी नहीं ठहराया जा सकता। बता दें कि मृतक पायलट सुमित सबरवाल के पिता ने एयर इंडिया विमान हादसे की न्यायिक जांच की मांग की। वहीं, फेडरेशन ऑफ इंडियन पायलट्स (FIP) ने भी इसी मांग के साथ एक याचिका दायर की थी।

न्यायमूर्ति सूर्यकांत ने जताया दुख

न्यायमूर्ति सूर्यकांत और न्यायमूर्ति जॉयमाल्या बागची की पीठ ने उनकी याचिका पर सुनवाई करते हुए कहा, "आपको अपने ऊपर बोझ नहीं रखना चाहिए। विमान दुर्घटना के लिए पायलट को दोषी नहीं ठहराया जा सकता। यह एक दुर्घटना थी। प्रारंभिक रिपोर्ट में भी उनके खिलाफ कोई आरोप नहीं लगाया गया है।"

जांच रिपोर्ट आने के बाद किया सुप्रीम कोर्ट का रूख

मृतक पायलट सुमित सबरवाल के पिता ने विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (एएआईबी) द्वारा जुलाई में जारी की गई हादसे की प्रारंभिक रिपोर्ट के बाद सर्वोच्च न्यायालय का रुख किया था। इस रिपोर्ट में कहा गया था कि उड़ान भरने के तुरंत बाद दोनों इंजनों को ईंधन की आपूर्ति बंद कर दी गई थी। रिपोर्ट में आगे कहा गया था कि ईंधन नियंत्रण स्विच एक के बाद एक "कटऑफ" स्थिति में आ गए। हालांकि लगभग 10 सेकंड बाद स्विच वापस चालू कर दिए गए, लेकिन इंजन पहले ही जल चुके थे, जिससे दुर्घटना हुई।

12 जून को अहमदाबाद में हुआ विमान हादसा

बता दें कि एअर इंडिया का विमान 12 जून को अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से उड़ान भरने के तुरंत बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इसके बाद भारतीय विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (एएआइबी) ने हादसे की प्रारंभिक रिपोर्ट जारी की थी। जिसमें बताया कि उड़ान भरने के 90 सेकेंड बाद ही विमान के दोनों इंजनों ने काम करना बंद कर दिया था। इससे विमान तेजी से नीचे गिरा। इस हासमें में विमान में लगभग 275 लोगों की मौत हो गई थी।

-Shraddha Mishra

TNP News,

115 B Hind Saurashtra Indl Estate, Marol Metro Station Andheri East, Mumbai - 400059
Call: +91 9818841730, +91 9818821470
Email: info@tnpnews.in