.jpg)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार में एक रैली के दौरान विपक्षी महागठबंधन पर कड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता अपराध, रंगदारी और डर के माहौल में वापस नहीं जाना चाहती। पीएम मोदी ने विपक्ष पर आरोप लगाया कि उनकी राजनीति ‘जंगल राज’ वाली सोच पर आधारित है, जिसमें विकास की कोई जगह नहीं है।
कांग्रेस को भी RJD पर भरोसा नहीं: पीएम मोदी
औरंगाबाद में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस खुद भी RJD के वादों पर भरोसा नहीं करती। उन्होंने कहा, “बिहार की जनता, खासकर युवा, RJD के झूठे वादों को पहचान चुके हैं और उन्हें खारिज कर चुके हैं।”
2014 के बाद बिहार में तेजी से विकास हुआ
पीएम मोदी ने कहा कि जब नीतीश कुमार को पहले मौका मिला था, उस समय दिल्ली में RJD और कांग्रेस की सरकार थी, और उन्होंने बिहार के विकास में रुकावटें खड़ी कीं। उन्होंने कहा,“2014 में डबल इंजन की सरकार बनने के बाद बिहार के विकास के लिए तीन गुना ज़्यादा फंड दिया गया। तभी सड़कें, बिजली, अस्पताल और शिक्षा में सुधार तेजी से हुआ।”
भर्ती घोटालों पर सीधा निशाना
पीएम मोदी ने विपक्ष को लेकर कहा कि पिछले वर्षों में बिहार में लाखों नौकरियां ईमानदारी से दी गईं। उन्होंने आरोप लगाया,“RJD-कांग्रेस के समय नौकरियों के बदले जमीन लेने का खेल हुआ, कोर्ट ने भी इस भ्रष्टाचार को माना। आज भी इनके कई नेता जमानत पर बाहर हैं।” उन्होंने कहा कि ऐसे लोग युवाओं को रोजगार नहीं दे सकते।
जंगलराज बनाम सुशासन
पीएम मोदी ने कहा कि पहले चरण के चुनाव में लोगों ने बिना डर मतदान किया, यह सुशासन का प्रमाण है। उन्होंने कहा, “हमने वो दौर भी देखा है जब वोटिंग के दिन गोलियां चलती थीं, बूथ लूटे जाते थे और लोगों में खौफ का माहौल होता था।” उन्होंने चुनाव आयोग को शांतिपूर्ण मतदान के लिए बधाई दी।
#WATCH | औरंगाबाद, बिहार: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "...जंगलराज वाले पहले से ही बच्चों को रंगदार बनाने की बात कर रहे हैं, वो खुलेआम ऐसा कर रहे हैं। ये लोग खुलेआम ऐलान कर रहे हैं कि 'अगर भैया की सरकार आई तो कट्टा, दुनाली, फिरौती, रंगदारी, यही… pic.twitter.com/IslQBHPCDb
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 7, 2025
‘कट्टा सरकार’ पर बड़ा बयान
प्रधानमंत्री ने विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए कहा, “जंगलराज वाले आज भी बच्चों को अपराध की ओर उकसाने की बात कर रहे हैं। वे खुलेआम कह रहे हैं कि उनकी सरकार आई तो कट्टा, दुनाली और रंगदारी चलेगी।” उन्होंने कहा,“बिहार को कट्टा सरकार नहीं चाहिए- बिहार को विकास, शांति और सम्मान चाहिए।”
Saurabh Dwivedi
