
Bihar Elections 2025: पूर्णिया की अमौर विधानसभा सीट से जनता दल यूनाइटेड (JDU) ने बड़ा फैसला लिया है। पार्टी ने पहले उम्मीदवार सबा जफर को टिकट दिया था, लेकिन नामांकन से पहले ही पार्टी ने उनका टिकट रद्द कर दिया। अब इस सीट से जेडीयू ने पूर्व सांसद साबिर अली को अपना उम्मीदवार बनाया है।
साबिर अली की जेडीयू में घर वापसी
शनिवार को जेडीयू की वरिष्ठ नेता लेसी सिंह के आवास पर साबिर अली ने जेडीयू की सदस्यता ली और पार्टी में अपने लौटने की खुशी जाहिर की। प्रेस कॉन्फ्रेंस में लेसी सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर साबिर अली को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता दी गई।
साबिर अली ने कहा कि उनका मन हमेशा नीतीश कुमार और जेडीयू के लिए धड़कता रहा। उन्होंने बताया कि समता पार्टी काल से ही उनकी राजनीति की शुरुआत नीतीश कुमार के साथ हुई थी और 2008 से 2014 तक राज्यसभा सदस्य बनने का मौका भी उन्होंने नीतीश कुमार की सोच के कारण पाया था।
राजनीति में लंबा अनुभव और मुस्लिम वोट बैंक
साबिर अली रक्सौल के रहने वाले हैं और पिछले 20 साल से राजनीति में सक्रिय हैं। पहले वे जेडीयू में थे, लेकिन नाराजगी के बाद पार्टी छोड़कर लोजपा में चले गए और फिर वहां से बीजेपी में शामिल हुए। अब उन्होंने फिर से जेडीयू में शामिल होकर पार्टी के लिए काम करने का संकल्प लिया है।
साबिर अली मुस्लिम वोट बैंक पर अच्छी पकड़ रखते हैं और पार्टी के लिए यह कदम अमौर सीट पर जीत सुनिश्चित करने की रणनीति माना जा रहा है। उन्होंने कहा कि उन्हें पार्टी जो जिम्मेदारी देगी, वह उसे पूरी मेहनत और ईमानदारी से निभाएंगे।
साबिर अली का संदेश
साबिर अली ने कहा, "मैं अब अपने घर में वापस आ गया हूं। जेडीयू में हमेशा रहकर काम करूंगा और पार्टी के हर लक्ष्य को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध रहूंगा।" उनका कहना है कि पार्टी के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही राजनीति करना उनके लिए गर्व की बात है।
Saurabh Dwivedi